अमरावतीमहाराष्ट्र

12 डिग्री पर ठिठुरा अमरावती जिला

मेलघाट में कडाके की सर्दी

* वातावरण बदल से बढे कफ, कोल्ड के रुग्ण
अमरावती/दि.30– सीजन का सबसे ठंडा दिन रहने के साथ अमरावती जिला ठिठुर रहा है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक लुढक जाने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है. आगे पारा और भी घसरने की संभावना व्यक्त करते हुए मौसम तज्ञों ने बताया कि मेलघाट के धारणी और चिखलदरा तहसीलों में तडके 8-9 डिग्री तक न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा रहा है. वहीं इन्ही भागों के कुछ इलाके कडाके की सर्दी झेल रहे हैं. अगले दो-तीन दिनों में शीत लहर तेज होने की संभावना मौसम तज्ञ ने व्यक्त की.
पंखे बंद, जलाए जा रहे अलाव
घरों में जहां जाडे के कारण पंखे भी बंद हो गये है. वहीं बाहर नुक्कड पर निकले लोग अलाव जलाकर ठंड का अहेसास कम करने का प्रयत्न कर रहे हैं. नवंबर का आखरी दिन रहने से शाम होते ही सडके और गलिया सुनसान होना शुरू हो जाती है. वहीं मार्केट भी तुलना में जल्दी बंद हो रहे हैं. पारा घसरने से दिन में भी गर्म कपडों का सहारा लोग लेते दिखाई पड रहे.
बढी गर्म पेयों की मांग
स्वाभाविक रुप से जाडे के इन दिनों में शीतपेय की छुट्टी हो गई. चाय और कॉफी जैसे गर्म पेयों की मांग बढ गई है. दूध की दूकानों पर भी गर्म दूध का लुत्फ लेते लोग अधिक नजर आ रहे हैं. विवाह और आयोजनों में गर्म पकवानों पर जोर दिया जा रहा है.
बढ रहे सर्दी खांसी के मरीज
जिले में वातावरण बदल से सर्दी, खांसी, बुखार, बदनदर्द की शिकायत करते लोग अधिक दिखाई दे रहे. अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ गई है. उसी प्रकार जिला अस्पताल में भी ओपीडी में रोज 250-300 मरीजों का उपचार हो रहा है. ग्रामीण अस्पतालों में भी पहले की तुलना में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज दो गुने हो जाने का दावा किया जा रहा है. डॉ. कमलेश पाटील ने मान्य किया कि वायरल इंफेक्शन के मरीज बढे है. उन्होंने लोगों से तत्काल उचित उपचार लेने एवं तैलीय पदार्थ खाना टालने की सलाह दी है.

 

Back to top button