अमरावतीमुख्य समाचार

अपराधिक घटनाओं से दहला अमरावती जिला

वर्षभर की अपराधिक घटनाओें का लेखा जोखा

* साल भ़र में 49 हत्या, बलात्कार की 108 घटना
* चोरी, डकैंती, लूटपाट के आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस ने लगाया एडीचोटी का जोर
* अपराधियों पर अंकुश लगाने में एसपी के नेतृत्व वाले दल का विशेष योगदान
अमरावती/दि.29 – गुजरने वाला वर्ष अपराधिक घटनाओं से सराबोर रहा. अपराधो को सुलझाने और आरोपियों को पकडनेो के लिए पुलिस को काफी भागदौड करना पडा. साल भर में 49 हत्या की घटनाओं से अमरावती जिला दहल गया. वहीं 108 बलपात्कार जैसी शर्मसार करनेवाली घटनाओं का सामना करनौ पडा. पूरे वर्षभर में चोरी, डकैंती, लूटपाट जैसी घटनाओं का बोलबाला रहा. अपराधिक घटनाएं चरण पर होने के बाद भी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व उनके नेतृत्व वाले दल ने अपराधिक घटनाओं व अपराधियों पर अंकुश लगाने पर विशेष योगदान दिया. साथ ही 15 कुख्यात अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एमपीडीए जैसी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल की सलाखो के पीछे रवाना किया. इस तरह ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने कुल 3818 अपराधों में से 3089 मामलों में डिटेक्शन करने में सफलता हासिल की है.
* 49 में से हत्या के 47 मामले सुलझे
जिलेभर में व पूरे वर्षभर में 14 तहसीलो के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अन्य कारणो से 49 हत्या की घटनाओं को अंजामा दिया गया. ग्रामीण पुलिस ने गहन तहकीकात कर उच्च तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर 47 हत्या की घटनाओं का पर्दाफाश करने में भारी सफलता हासिल की है. जबकि दो मामले अब तक सुलझ नहीं पाए. वहीं जिले भड़ में 41 मामले हत्ेया करने के प्रयास के रहे है. इसमें पुलिस ने सभी मामले आसानी से सुलझा लिए.
* 108 बलात्कार की घटना
साधुसंतो का जिला कहलाने वाले अमरावती जिले में बलात्कार जैसे शर्मसार करनेवाली 108 घटनाएं उजागर हुई है. मगर ग्रामीण पुलिस विभाीग का इस मामले में भी सराहनीय उल्लेखनीय कार्य रहा है. 108 अपराधियों की गुत्थियां सुलझाते हुए पुलिस ने सभी मामले सुलझाकर आरोपियों को उनका स्थआन दिखाने में कोई कसर नहीं छोडी. जबकि जिले में चार डकैंती के मामले ने जिले को थर्रा डाला. पुलिस ने यह सभी मामले सुलझाकर माल भी बरामद किया. इतना ही नहीं बल्कि तय प्लान के मुताबिक निगरानी करते हुए एक डकैंती की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसे भी देखते ही देखते सुलझा डाला. आरोपियों ने 25 लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने इनमें से 18 मामलोे को सुलझा लिया है. बकाया मामले भी सुलझने के मुंहाने पर है. मारपीट के 144 मामले सामने आए. इनमें से 154 मामलेो सुलझे है. अन्य 945 अपराधो की घटनाएंउजागर होकर उनमें से 396 मामलो को अंजाम तक पहुंचाकर आगे की तहकीकात शुरू की है. इस तरह साल भड़ में हुए 1246 अपराधो में से 1214 मामले हल करने में पुलिस सफळ रही.
* एमपीडीए, तडीपारी, गोवंश तस्करी, मारपीट
अमरावती जिले में कुछ क्षेत्र छोडकर पूरा जिला शांतिप्रिय है. इसके बाद भी पूरा वर्ष विभिन्न अपराधिक घटनाओं से सराबोर रहा. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए 12727 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. 130 गोवंश तस्करी के मामले पूरी तरह पर्दाफाश करने में सफळता पाई। 110 सीआड़पीसी के तहत 642, धारा 55 के तहत 2. दफा 56,57 के तहत 71, एमपीडीए के तहत 15 ऐसे कुल वर्षभ़र में 13442 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर होनेवालैे अपराधो पर लगाम कसने में सफलता हासिल की है.

सालभर की चुनौतीपूर्ण घटनाएं
* दडबडशहा दरगाह डबल मर्डर केस
लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के दडबडशहा दरगाह परिसर में आरोपी लक्ष्मण गौरख पिंपले (41, तलवेल त. तलोजा, जि. नंदुरबार) व दीपक पना पवार (26, बंदीलालपुर) ने मिलकर दो मुजावरों की हत्या कर डाली. इस डबल मर्डर में शामिल अपराधियों को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने खोज निकाला. चुनौतीपूर्ण इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली.
– परतवाडा के डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी
परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपी अलका मनोज दोडके (48, वनश्री कॉलोनी, कांडली) व सुधीर बोबडे (वनश्री कॉलोनी कांडली) ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. इस चुनौतीपूर्ण मामले को भी ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने चुटकियों में हल करने में सफलता पायी.
– मोटर पंप चुरानेवाला गिरोह पकडा
चांदुर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार खेतों से मोटर पंप चुराने की घटना उजागर हो रही थी. इस चुनौतीपूर्ण मामले के लिए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने गहन तहकीकात शुरू की और आरोपी सागर रतन पवार (36, चांदुर रेल्वे), श्याम राजेश शंभरघोसले (36, कालागोटा), काजा कामराज भोसले (32, कालागोटा), अंकुश पर्वतसिंग पवार (26, तरोडा), लोकेश जरतारी पवार(26, तरोडा), आकाश पर्वतसिंग पवार (22, तरोडा) को गिरफ्तार कर 10 चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया. इतना ही नहीं तो आरोपियों के पास से 3 लाख 6 हजार 500 रूपए कीमत के चोरी किए गए 10 मोटर पंप बरामद किए है.
– अंजनगांव सुर्जी के डकैत धरे गए
अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देनेवाले आरोपी उबेद खां शहा खां (34, भलदापुर, अंजनगांव), अनिक नियाज अब्दुल मुनाफ (29डब्बीपुरा, अंजनगांव सुर्जी), अहमद बापू दाडवी (50), शंकर फुलचंद मदोरिया (35, खंडवा म.प्र. ह.मु. चोहदाबाजार, अकोला) को गिरफ्तार कर डकैती के मामले का पर्दाफाश करने में बडी कामयाबी हासिल की.
– एटीएम चोरी उजागर
वरूड पुलिस थाना क्षेत्र में एटीएम में चोरी की घटना काफी चुनौती भरी थी. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मामले का पर्दाफाश किया और आरोपी चरणसिंग गब्बूसिंग भदा (32, शास्त्रीनगर पांढुर्णा) को गिरफ्तार कर लिया.
– शिरजगांव में केबल चोरी का पर्दाफाश
शिरजगांव कस्बा पुलिस थाना क्षेत्र में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने आरोपी संजु शंकर मारसे (28, साप्ताहिक बाजार, वरूड), राकेश कन्हैयालाल ब्रिजवंशी (21, मिर्ची प्लॉट वरूड), नियाजुद्दीन शेख उर्फ मोनू मेहमुद्दीन शेख( वरूड), बब्बू उर्फ इमरान शेख नासिर (27, वरूड)को गिरफ्तार कर केबल चोरी का अपराध उजागर करते हुए 11 मामले पर्दाफाश किए.
– लोणी का डकैत धरा गया
लोणी पुलिस थाना क्षेत्र में डाका डाला गया. इस मामले में पुलिस ने बडे ही चालाकी से आरोपी राजू उत्तमराव जाधव (40,जयपुर त. कारंजा) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इतना ही नहीं तो डकैती का मामला उजागर करते हुए 50 हजार रूपए बरामद किए.
– 67 लाख की एल्युमिनियम प्लेट पकडी
मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपी अलीम खां सलीम खां (45, मोर्शी ) अजहर खां हाफीज खां (36, गुलीस्ता नगर, अमरावती)ने ट्रक में लाए 67 लाख 71 हजार 849 रूपए कीमत की 29 मैट्रिक टन एल्युमीनिम की प्लेट चुरा ली थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया.
– तिवसा में 26 लाख का गांजा पकडा
तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में गांजे की तस्करी करते समय पुलिस ने आरोपी आश्लेष गजानन साठे (25, बिलनपुरा, अचलपुर) हरीश उर्फ शुभम अनिल मडावी (25, फरमानपुरा, अचलपुर), वसीम शहा गुड्डू शहा (29, नेरपिंगलाई), ओंकारसिंग उर्फ अंकुश गणेशसिंग चंदेल (22,फरसानपुरा), गजानन रमेश वानखडे (28,नेरपिंगलाई) को गिरफ्तार कर दो वाहन 167. 550 किलो गांजा मोबाइल ऐसे कुल 26 लाख 60 हजार 600 रूपए का माल बरामद किया.
– चांदुर रेल्वे में 74 लाख का गांजा
चांदुर रेल्वे पुलिस थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर पुलिस ने तस्करी करते समय दो वाहन बरामद किए पुलिस ने वाहन समेत 74 लाख 20 हजार 600 रूपए कीमत का 435. 50 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए गांजा तस्कर वृषभ मोहन पोहोकार (25, रिध्दपुर), विक्की वसतीलाल युवनाथे (20, शिरजगांव कस्बा), शेख अरबाज शेख इलियास (19, आजाद नगर, अमरावती), शेख तौसिक शेख लतीफ को गिरफ्तार कर लिया है.
– वरूड में दो चेनस्नेचर गिरफ्तार
वरूड पुलिस थाना क्षेत्र में महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन, मंगलसूत्र लूटने के अपराध में पुलिस ने कडी तहकीकात के बाद आरोपी नितीन रमेश चिमाने (22, दनोडी), शिवराम श्रावण धुर्वे (21, वरूड) को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इसी तरह लूटपाट करनेवाले गुड्डू उर्फ अजीज अब्बास शेख (30 करली), अशफाक सै. अली (26,रोशनखेडा) को गिरफ्तार कर 3 चेनस्नेचिंग की घटनाओं को उजागर किया. इसी तरह आरोपी रिजवान शेख रमजान शेख (29, सुरली), प्रमोद नामदेवराव पवार (32, सुरली), सलमान शेख उल्लाह खान (28, रोशनखेडा) को गिरफ्तार कर 12 हजार रूपए कीमत के मंगलसूत्र बरामद किए.
– सामूहिक बलात्कार व हत्या की गुत्थी सुलझी
चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार के बाद महिला की हत्या कर डाली और महिला ने आत्महत्या की ऐसा दिखावा किया. इस मामले में पुलिस ने काफी मेहनत के बाद आरोपी अमोल सुखदेव उईके (27 ,कोटमी), जाकीर अहमद निशाद अहमद (24, परतवाडा), मुकेश रामसिंग बेठेकर (19, कोटमी) को गिरफ्तार कर इस पेचीदा मामले को सुलझाने मेें बडी सफलता हासिल की है. इसके साथ ही वर्षभर में 100 से अधिक मोटर साइकिल चोरी के अपराध डिटेक्ट किए गए.

Related Articles

Back to top button