अमरावती

अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक चुनाव

‘उन’ 17 उम्मीदवारों की अपील खारिज

* 29 से पहले जाना पडेगा हाईकोर्ट में
अमरावती/दि.24 – जिला महिला सहकारी बैंक के संचालक मंडल चुनाव को अलग ही मोड मिल गया है. आवेदन छटनी के समय चुनाव मैदान से बाद 17 महिला उम्मीदवारों की याचिका जिला उपनिबंधक राजेश लव्हेकर ने खारिज कर दी है. जिसके कारण महिला सहकारी बैंक चुनाव प्रक्रिया पर सभी की नजरें टीकी है. जिन 17 उम्मीदवारों की अपील खारिज हुई है, उन्हें 29 जून से पहले हाईकोर्ट में जाना पडेगा. यदि हाईकोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आता है, तो यह चुनाव अलग ही मोड पर पहुंच सकता है.
महिला बैंक के 21 सदस्यीय मंडल का चुनाव 10 जुलाई को होगा. इसके लिए कुल 42 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किये थे. किंतु शेअर की योग्य रकम नहीं होने के कारण छटनी के दौरान 20 आवेदन नामंजूर किये गये. जिससे 22 में से 20 उम्मीदवार अविरोध विजयी हुए है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील की 1 सिट के लिए 2 उम्मीदवारों में चुनाव होगा. इसी दौरान उम्मीदवारी खारिज होने वाली 17 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव निर्णय अधिकारी के निर्णय को चुनौति देने वाली याचिका जिला उपनिबंधक के कोर्ट में दाखिल की थी. इस याचिका पर निर्णय देते हुए डीडीआर राजेश लव्हेकर ने चुनाव निर्णय अधिकारी राजेश भुयार का 15 जून का निर्णय कायम रखा. अब इसे चुनौति दी जाती है या मान्य किया जाता है, यह देखना है.
sulbha-khodke-amravati-mandal
* पूर्व अध्यक्ष सुलभा खोडके सहित 19 संचालक अविरोध
महिला बैक चुनाव में बैंक की पूर्व अध्यक्ष तथा पैनल प्रमुख विधायक सुलभा खोडके सहित अन्य 19 महिला उम्मीदवार अविरोध विजयी हुए है. लेकिन विजयी उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा 11 जुलाई को मतगणना के दिन की जाएंगी. मनपा क्षेत्र से 4, प्रत्येक तहसील से 1 इस प्रकार 14 तहसील निहाय 14 व एससी, एसटी, ओबीसी व वीजेएनटी इन 3 संवर्ग से प्रत्येकी 1 इस प्रकार कुल 21 संचालक मंडल के लिए यह चुनाव हो रहा है.

* अविरोध विजयी संचालिका
अन्य उम्मीदवारों के आवेदन खारिज किये जाने के कारण महिला बैंक चुनाव के चुनावी मैदान में कायम 20 संचालिका अविरोध विजयी हुई है. इनमें विधायक सुलभा खोडके समेत मंदाकिनी बागडे, सुचिता काले, संजीवनी देशमुख, निता मिश्रा, ज्योती धोपटे, अंजली चौधरी, पुष्पा गावंडे, रेश्मा सावरकर, मंगला कोहले, अर्चना शिंदे, दर्शना देशमुख, माधुरी ठाकरे, सुधा पाटील, ज्योत्स्ना कोरपे, हर्षदा जगताप, उषा उपाध्याय, दिपाली भेटालु, सोनाली पाटील, प्रिती पाल का समावेश है.

Related Articles

Back to top button