अमरावतीमहाराष्ट्र

राज्यस्तरीय दिव्यांग क्रीडा स्पर्धा में अमरावती जिले ने मारी बाजी

10 साल से चली आ रही सफलता की परंपरा रखी कायम

अमरावती /दि.25– दिव्यांग कल्याण विभाग की आयुक्त द्वारा नागपुर रेशीमबाग में आयोजित दिव्यांग युवक-युवती की राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा में मूकबधीर, नेत्रहीन, मतीमंद व बहु विकलांग प्रवर्ग के लिए जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को जिला परिषद की तरफ से राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए भेजा गया था. इसमें अंध प्रवर्ग दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और चैम्पियन ट्रॉफी हासिल की. मूकबधीर प्रवर्ग के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर चैम्पियन ट्रॉफी जीतकर राज्यस्तरीय दिव्यांग क्रीडा स्पर्धा में अमरावती जिले का नाम रोशन किया.
विशेष यानि वर्ष 2014 से लगातार प्रथम पुरस्कार की परंपरा कायम रखते हुए इस वर्ष भी नेत्रहीन प्रवर्ग के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियन ट्रॉफी जीती. इस स्पर्धा में डॉ. भिवापुरकर अंध विद्यालय, आश्रित अंध कर्मशाला अमरावती, निवासी अंधविद्यालय चिखलदरा व स्वामी विवेकानंद अंध विद्यालय परतवाडा के विद्यार्थियों का सक्रिय सहभाग था. द्वितीय चैम्पियनशीप के लिए नूतन मूकबधीर अमरावती, बुलिदान राठी मूकबधीर विद्यालय अमरावती, निवासी मूकबधीर विद्यालय टोंगलापुर फाटा मासोद के विद्यार्थी शामिल हुए थे. साथ ही विद्यार्थियों ने गोला फेंक, दौड, तैराकी, लाँग जम्प, शतरंज आदि क्रीडा स्पर्धा में अमरावती जिले का वर्चस्व कायम रखा. विद्यार्थियों की इस सफलता पर जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा व प्रादेशिक उपायुक्त माया केदार तथा जिप के सभी विभाग प्रमुखों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डी. एम. पुंड, अरविंद राउत, व्यवस्थापकीय अधीक्षक पंकज मुदगल, जीतेंद्र ढोले, महेंद्र शिंदे, उमेश धुमाले, आशीष चुनडे, चंद्रशेख मोहोड सहित दिव्यांग संस्था के शिक्षक व अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button