अमरावती जिला कार्य समिति एवं कार्यकारी मंडल सभा
मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन का उत्कृष्ट आयोजन
अमरावती/दि.29-कोविड महामारी के पश्चात अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन की प्रथम फिजीकल कार्य समिति एवं कार्यकारी मंडल सभा मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन के अतिथ्य में २४ अप्रैल को श्री भवानी माता मंदिर धानोरा में बहुत ही उद्देश प्राप्ति के साथ विशेष अतिथि विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष एड. श्री रामचंद्र चांडक की उपस्थिति में और डॉ. सूर्यप्रकाशजी मालाणी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस सभा में मंच पर विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष रमेशचंद्र चांडक, जिलाध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी, उपाध्यक्ष डॉ. नंदकिशोर भुतडा, कमलकिशोर मालाणी, विजयकुमार तापडिया, महासभा कार्यकारी मंडल सदस्य अनिल राठी, जय प्रकाश साबू, मोर्शी तहसील अध्यक्ष डॉ. श्यामसुंदर राठी, सचिव मोहन राठी उपस्थित थे.
इस अवसर पर भगवान महेश पूजन व दीप प्रज्वलन के पश्चात महिलाओं द्वारा स्वागत गीत व महेश वंदना प्रस्तुत की गई. अमरावती के जिला माहेश्वरी संगठन के सचिव स्व. प्रमोदकुमार राठी, स्व. संजय बियाणी, मोर्शी तहसील पदाधिकारी विजय डागा व तिवसा तहसील माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष स्व. सुधाकर डागा के अलावा दिवंगत समाज बंध्ाुओं को श्रध्दांजलि अर्पित की गई.
इस सभा के आयोजक मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन के पदाधिकारी, समाजबंध्ाुओं ने विभिन्न तहसीलों से आए कार्यकारी मंडल सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन ने यह सभा मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन के अतिथ्य में लेने के लिए मौका दिया. इसलिए धन्यवाद दिया. डॉ. श्याम सुंदर राठी मोर्शी तहसील में समाज उपयोगी किए गये कार्यो की प्रस्तुति दी. जिलाध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी ने पिछली सभा के कार्यवाही के बारे में पूरी जानकारी दी. जिसे उपस्थित कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल सदस्यों ने मंजूरी दी. जिलाध्यक्ष ने अपने मनोगत में शुरूआत में कहा मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन ने श्री भवानी माता मंदिर धानोरा में यह सभा आयोजित की और सभी तहसीलों से आये समाजबंध्ाुओं को सभी कार्रवाई के साथ साथ श्री भवानी माता के दर्शन लेने का मौका मिला. जिलाध्यक्ष डॉ. सूर्य प्रकाश मालाणी ने पिछले दो वर्ष में वैश्विक महामारी कोविड-१९ के प्रकोप होते हुए भी जिले में किए गये उत्कृष्ट कार्य की जानकारी दी. उन्होंने कहा जिले का बहुत ही जटिल आर्थिक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया गया और इस वजह से सभी समाज बंध्ाुओं को विभिन्न ट्रस्टों की सहायता यथा समय मिलती रहेगी. अन्य कार्य जैसे कँसर हॉस्पिटल में कोविड-१९ के दौरान वरिष्ठो का नि:शुल्क टीकाकरण, महेश नवमी के दौरान विभिन्न तहसीलों में रक्तदान शिविर जिसके तहत पूरे जिले में ३६२ यूनिट रक्त संकलन, समाज बंध्ाु एवं बहनों को महासभा के विभिन्न ट्रस्टों की जानकारी, जिले के विभिन्न तहसीलों से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन जैसे श्रीकृष्णदास जाजू समारक ट्रस्ट, श्री बांगड माहेश्वरी मेडीकल वेलफेअर सोसायटी, आदित्य विक्रम बिर्ला मेमोरियल व्यापार सहयोग केन्द्र एवं अन्य ट्रस्टों के लिए आए हुए आवेदन की स्वीकृति के बारे में जानकारी दी. अमरावती जिले के विभिन्न तहसीलों द्वारा किए गये विभिन्न कार्यक्रम १० वीं और १२ वीं कक्षा में ९० प्रतिशत से ज्यादा अंक पानेवाले युवक-युवतियों का घर-घर जाकर सम्मानचिन्हों और प्रमाणपत्र से सम्मानित करना, अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन व माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा अमरावती के संयुक्त प्रयास से अमरावती जिले के विभिन्न तहसीलों में १२५ किट (खाद्य सामग्री व मेडिकल कीट) का वितरण, महेश नवमी पर्व प्रित्यर्थ निबंध स्पर्धा का आयोजन की जानकारी दी. जिलाध्यक्ष डॉ. मालाणी ने समाज में घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इसका चिंतन कर सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. वर्ष २०२० तक माहेश्वरी समाज के हर परिवार को अपना घर मिले इसके बारे में महासभा की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. विदर्भ प्रादेशिक संगठन के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक विदर्भ में विभिन्न ट्रस्टों से सहायता के लिए आए हुए आवेदन के साथ साथ अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा द्वारा संचालित एम.बी. एम.एम. माहेश्वरी रिलीफ फाऊंडेशन की पूर्ण जानकारी दी और इस फाऊंडेशन द्वारा समाज बंध्ाुओं को किस तरह समय-समय पर विपदाओं में आर्थिक सहायता मिलती है. इसकी जानकारी दी और कहा सभी समाज बंध्ाुओं ने अपने घर पर होनेवाले हर उत्सव इस कार्यक्रम के दौरान इस फाऊंडेशन में आर्थिक सहायता करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा समाज बंध्ाुओं को इसका लाभ भविष्य में मिल सके. उन्होंने यह भी कहा माहेश्वरी युवक संगठन से पूरी तरह नहीं जुड रहे और उन्होंने हर तहसीलों में युवाओं को संगठन को मजबूत बनाना चाहिए. जिलाध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी ने कहा कि जिला सचिव प्रमोदकुमार राठी के स्वर्गवास के पश्चात जिले में सचिव की जगह रिक्त है और सचिव के पद पर कार्य करने के लिए अनुभवी कार्यकर्ता और माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के सचिव शंकरलाल भुतडा के नाम का प्रस्ताव सभा में रखा जिसे सभा में उपस्थित सभी बंध्ाुओं ने सहमति दी. जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी ने इस सुझाव का समर्थन किया. इसके पश्चात शंकरलाल भुतडा ने जिले के सचिव पद का कार्यभार संभाला. पिछले दो वर्ष २०१९-२० और २०२०-२१ कोविड के कारण महेश नवमी के कार्यक्रम महासभा द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करते हुए अमरावती जिले की सभी तहसीलों ने महेश नवमी प्रित्यर्थ इस दो वर्ष में समाज उपयोगी उत्कृष्ट कार्य किए. इसके साथ ही समाज उपयोगी कई वेबिनार का आयोजन किया गया. वैसे तो अमरावती जिले की सभी तहसीलों ने महेश नवमी पर्व के दौरान बहुत ही उत्कृष्ट कार्यो की प्रस्तुति दी पर कुछ तहसीलों ने बहुत ही अच्छे समाज के उपयोगी कार्य किए. इसलिए उन्हे प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार की जानकारी सभा के समक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी ने दी. इन दो वर्षो में मोर्शी, धामणगांव, वरूड, अमरावती , तिवसा तहसीलों ने महेश नवमी के दौरान उत्कृष्ट समाज उपयोगी कार्य किए. इसलिए उन्हें विदर्भ प्रादेशिक संगठन के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, जिलाध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी तथा मंच पर उपस्थित बंध्ाुओं ने मेमेंटो देकर पुरस्कृत किया. विशेष बात यह कि वर्ष २०१९-२० और २०२०-२१ के महेश नवमी प्रथम पुरस्कार मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन को प्राप्त हुआ. इस सभा में अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी को कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत इंडियन सोसायटी ऑफ सिट्रीकल्चर नागपुर चुनाव व्हॉईस प्रेसीडेंट के पद पर सर्वाधिक मतो से विजय प्राप्त हेतु एवं माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचन हेतु सम्मानित किया गया. इसके अलावा पुरूषोत्तम मुंदडा बुलिदान राठी मुकबधीर विद्यालय के पद पर निर्वाचित हुए इसलिए सम्मानित किया गया. साथ ही विदर्भ प्रादेशिक संगठन द्वारा आयोजित महेश नवमी २०२१ पर्व के लिए उत्कृष्ट संयोजक का प्रथम पुरस्कार महेश नवमी संयोजक संजय भिवराजजी भुतडा को मिला इसलिए उन्हें सम्मानित किया गया. सभा के अंत में जिलाध्यक्ष डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी जिला सचिव शंकरलाल भुतडा ने मोर्शी तहसील माहेश्वरी संगठन को इस सभा के लिए उत्कृष्ट आयोजन हेतु धन्यवाद दिया. सभा के पश्चात सभी सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था की गई थी.