अमरावती

अमरावती संभाग को मिले ६४ पीएसआई

राज्य के १०६१ पुलिस कर्मचारी इधर से उधर

  • शहर के १२ एएसआई बने पीएसआई

अमरावती/दि. २१ – राज्य के पुलिस विभाग व्दारा कल मंगलवार की शाम १०६१ पुलिस कर्मचारियों के तबादलें किये गए और कुछ पुलिस कर्मचारियों के प्रमोशन हुए. जिन्हें लंबे अर्से से इंतजार था. जिसमें सहायक पुलिस निरीक्षक व पुलिस हवालदार का समावेश है. इसके अलावा रिक्त पदों पर पीएसआई को नियुक्त किया गया. जारी किये गए सूची के अनुसार अमरावती संभाग में ६४ पीएसआई नियुक्त किये गए है. २० हवालदार को अमरावती परिक्षेत्र में तबादला किया गया तथा अमरावती शहर के १२ एएसआई को पदोन्नति देते हुए पीएसआई पद पर नियुक्त किया गया हैं.
कोरोना काल के बीतने के बाद पिछले डेढ माह से पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले किये जा रहे है. लंबे अर्से से पदोन्नति की सूची स्थगित रहने के कारण पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों को पदोन्नति का इंतजार था. मंगलवार को राज्य के पुलिस विभाग व्दारा १ हजार से अधिक पुलिस कर्मचारियों की रिक्त पद पर नियुक्ति की गई. परिक्षेत्र के अनुसार तबादलें किये गए. अमरावती में पुणे से ५ पीएसआई, यवतमाल से ४, अकोला, वाशिम जिले से २० और बुलढाणा से १३ पीएसआई के तबादलें किये हैं. इसके अलावा अमरावती शहर समेत अन्य जगहों पर कार्यरत २४ सहायक निरीक्षक के तबादलें स्थगित किये गए है. शहर के १२ एएसआई पदोन्नति पर पीएसआई बने हैं. पीएसआई के साथ मुंबई से अमरावती परिक्षेत्र में २० पुलिस हवालदार के तबादलें किये गए हैं. जल्द ही वह नियुक्त होकर संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र व पुलिस मुख्यालय में अपनी सेवा देंगे.

Back to top button