अमरावती

रिकवरी में राज्य में अमरावती संभाग सबसे आगे

विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९- राज्य में रिकवरी के मामले अमरावती संभाग सबसे आगे है. ऐसी जानकारी विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह ने दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या अन्य संभाग के मुकाबले कम है. विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह ने कोरोना मरीजों की संदर्भ में कहा कि अमरावती, अकोला, यतवमाल, वाशिम, बुलढाणा में संक्रमितों की संख्या २२ हजार के आसपास है. जिसमें एक्टिव केस आधे से भी कम है. अनलॉक के बाद संक्रमितों की संख्या में तेजी आयी है और संक्रमित तेजी से बढ रहे है. लिहाजा पांच दिनों में कोविड अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था पहले से ही कर रखी है. वर्तमान में पांच जिलों में १४ हजार बेड खाली पडे है ऑक्सीजन, पीपीई कीट सहित सभी तरह की वैद्यकीय सेवा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button