92.95 फीसद नतीजे के साथ अमरावती संभाग रहा छठवें स्थान पर
48,530 ने हासिल किया डिस्टींक्शन, 48,774 रहे फर्स्ट क्लास

* संभाग में बुलढाणा जिला रहा टॉपर, रिजल्ट 95.52 फीसद
* 89.35 फीसद नतीजे के साथ अकोला सबसे पीछे
* अमरावती 92.42 फीसद रिजल्ट के साथ तीसरे स्थान पर
* संभाग में भी छात्राएं रही आगे, 5 फीसद का रहा फर्क
* 2735 में से 789 शालाओं का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
* 25 शालाओं का नतीजा रहा 30 फीसद से भी कम
अमरावती/दि.13 – राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी-मार्च 2025 में ली गई कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का नतीजा आज घोषित किया गया. जिसमें अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड 92.95 फीसद परीक्षा परिणाम के साथ राज्य के 9 शिक्षा बोर्ड में छठवें स्थान पर रहा. अमरावती संभाग से कक्षा दसवीं की परीक्षा में 1 लाख 60 हजार 664 परिक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. जिनमें से 1 लाख 58 हजार 931 ने परीक्षा में हिस्सा लिया और इसमें से 1 लाख 47 हजार 739 यानि 92.95 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. खास बात यह रही कि, प्रतिवर्षा नुसार इस वर्ष भी कक्षा दसवीं की परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बाजी मारी. इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों का प्रतिशत 90.82 फीसद रहा. वहीं यह परीक्षा उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं का प्रतिशत 95.40 फीसद रहा यानि छात्रों की तुलना में उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं का प्रतिशत करीब 5 फीसद से अधिक रहा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में संभागीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष व सचिव द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस वर्ष अमरावती संभाग में शामिल 5 जिलो में से बुलढाणा जिला 95.52 फीसद नतीजे के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रहा. वहीं संभाग में सबसे कम 89.35 फीसद रिजल्ट अकोला जिले का रहा. इसके अलावा वाशिम जिले का परिणाम 95.41 फीसद, अमरावती जिले का परिणाम 92.42 फीसद तथा यवतमाल जिले का परिणाम 91.51 फीसद रहा.
इस पत्रवार्ता में यह जानकारी भी दी गई कि, अमरावती संभाग से इस परीक्षा में शामिल 1 लाख 47 हजार 739 विद्यार्थियों में से 48 हजार 530 ने डिस्टींक्शन, 48 हजार 774 ने फर्स्ट क्लास, 39 हजार 509 ने द्वितीय श्रेणी तथा 10 हजार 926 ने उत्तीर्ण श्रेणी हासिल की है. इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि, इस वर्ष संभाग की 2735 शालाओं के 1 लाख 47 हजार 739 विद्यार्थी कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 789 शालाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. जिनमें अमरावती की 208, अकोला की 114, बुलढाणा की 190, यवतमाल की 168 एवं वाशिम की 109 शालाओं का समावेश रहा. जिनके परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं संभाग में 4 शालाओं का रिजल्ट ‘जीरो’ रहा. जिसमें यवतमाल की 2 तथा अमरावती व अकोला की 1-1 शाला का समावेश है. इसके अलावा संभाग में 30 फीसद से भी कम रिजल्ट देनेवाली शालाओं की संख्या 25 रही.
* जिले में भातकुली टॉपर
अमरावती जिले की 14 तहसीलों में से भातकुली तहसील 95.11 फीसद नतीजे के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रही. वहीं जिले में सबसे कम 86.56 फीसद नतीजा धारणी तहसील का रहा. इसके अलावा नांदगांव खंडे. 94.90 फीसद, चांदुर बाजार 94.57 फीसद, अमरावती 94.44 फीसद, धामणगांव रेलवे 94.33 फीसद, दर्यापुर 93.86 फीसद, वरुड 93.27 फीसद, मोर्शी 93.16 फीसद, चांदुर रेलवे 93.10 फीसद, अचलपुर 93.02 फीसद, अंजनगांव सुर्जी 91.29 फीसद, तिवसा 87.88 फीसद तथा चिखलदरा तहसील 87.48 फीसद नतीजे पर रहे. जिसके चलते अमरावती जिले का कुल नतीजा 92.86 फीसद रहा.
* 7595 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 फीसद से अधिक अंक
संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों में से 7595 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए है. वहीं 11,590 विद्यार्थियों ने 85 से 90 फीसद अंक, 14,187 विद्यार्थियों में 80 से 85 फीसद अंक, 15,267 विद्यार्थियों ने 75 से 80 फीसद अंक, 15,778 विद्यार्थियों ने 70 से 75 फीसद अंक, 15,816 विद्यार्थियों ने 65 से 70 फीसद अंक, 17,412 विद्यार्थियों ने 60 से 65 फीसद अंक, 39,744 विद्यार्थियों ने 45 से 60 फीसद अंक तथा 12,030 विद्यार्थियों ने 45 फीसद से कम अंक हासिल किए है.
* जिलानिहाय रिजल्ट
बुलढाणा 95.52
वाशिम 95.41
अमरावती 92.42
यवतमाल 91.51
अकोला 89.35
कुल 92.95
* जिले में तहसीलनिहाय रिजल्ट
भातकुली 95.11
नांदगांव खंडे. 94.90
चांदुर बाजार 94.57
अमरावती 94.44
धामणगांव रेलवे 94.33
दर्यापुर 93.86
वरुड 93.27
मोर्शी 93.16
चांदुर रेलवे 93.10
अचलपुर 93.02
अंजनगांव सुर्जी 91.29
तिवसा 87.88
चिखलदरा 87.48
धारणी 86.56
कुल 92.86