अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती विभाग को शिवाई इलेक्ट्रानिक्स बस की प्रतीक्षा

विभाग के बस स्थानकों पर चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू

अमरावती/दि.19– महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल द्बारा राज्य के बस स्थानकों को शिवाई बस उपलब्ध करवाई गई है. इलेक्ट्रीक पर चलनेवाली पर्यावरण पूरक शिवाई बस है. किंतु अमरावती विभाग में अब तक भी महामंडल द्बारा बसे नहीं भिजवाई गई. यहां यात्री पर्यावरण पूरक बस की प्रतीक्षा में है.
जिले में अमरावती, बडनेरा, मोर्शी,वरूड, चांदुर रेलवे,परतवाडा,दर्यापुर इन 8 बसस्थानकों पर पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रीक बसेस की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू है. संबंधित कंपनियों द्बारा चार्जिंग स्टेशन का काम धीमी गति से किया जा रहा है. दीपावली से अमरावती विभाग को शिवाई बस दी जानेवाली थी. किंतु अब तक भी उपलब्ध नहीं करवाए जाने से पुणे की ओर जानेवाले यात्रियों को शिवाई बस की प्रतीक्षा करनी पड रही है. राज्य की उप राजधानी नागपुर जिले में शिवाई बस दौड रही है. किंतु अमरावती जिले के प्रमुख मार्गो पर शिवाई बस की यात्री प्रतीक्षा कर रहे हैं. एसटी बस की यात्रा सुरक्षित हैं. जिसमें यात्री एस टी बस में जाना पसंद करते हैं.

जिले के 7 बस स्थानकों पर चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू
जिले के 8 में से 7 बस स्थानकों पर इलेक्ट्रीक चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू है. किंतु संबंधित कंपनियों द्बारा काम धीमी गति से किया जा रहा है. जिले में पर्यावरण पूरक शिवाई बस अब तक भी उपलब्ध नहीं करवाई गई है.

कुछ ही दिनों में अमरावती विभाग को दी जायेगी शिवाई बस
जिले के बसस्थानकों पर इलेक्ट्रीक चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू है. अभी काम पूर्ण नहीं हुआ. जिसकी वजह से शिवाई बस नहीं दी गई. आगामी कुछ दिनों में अमरावती विभाग को शिवाई बस उपलब्ध करवाई जायेगी.
नीलेश बेलसरे, विभागीय नियंत्रण

Back to top button