
अमरावती/ दि. 22– जिले के नागरिकों को पिछले अनेक वर्षो से एसटी महामंडल की नई बसों की प्रतीक्षा थी. अब बडनेरा के विधायक रवि राणा के प्रयासों से अमरावती विधायक के बस स्थानकों को 20 नई बस दी जायेगी. जिले के नागरिकों की मांग पर विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस व परिवहन मंत्री से पत्र लिखकर बसों की मांग की थी्. विधायक राणा की मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने 20 नई बसों को मंजूरी दी है. जिसमें नागरिकों ने विधायक रवि राणा का आभार व्यक्त किया.