अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती विभाग को जल्द ही मिलेगी इलेक्ट्रीक एसटी बसे

विधायक रवि राणा के प्रयास सफल

अमरावती /दि.25– अमरावती विभाग को जल्द ही मिलेगी इलेक्ट्रीक एसटी बसे विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व परिवहन मंत्री को अमरावती विभाग में नई एसटी बसेस उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखकर मांग की थी. इस संदर्भ में यातायात मध्यवर्ती कार्यालय मुंबई में भी इसी आशय का पत्र दिया था और वे नई बसों के लिए सतत प्रयासरत थे. विधायक रवि राणा निर्वाचन क्षेत्र मेें दौरा कर रहे थे. तब उन्होंने एसटी बस की विदारक परिस्थिति देखी और उन्होंने महाव्यवस्थापक से यातायात के संबंध में जैसी है वैसी परिस्थिति बतायी.
जिसके बाद शासन ने विधायक रवि राणा की मांग की दखल लेते हुए राज्य में राज्य परिवहन महामंडल को 5150 ई-बसेस व 2475 स्वयं की मालकी की साधी बसे धीरे-धीरे उपलब्ध करवायी जाएगी. ऐसा लिखित जवाब महाव्यवस्थापक यातायात कार्यालय ने विधायक रवि राणा को भेजे गये पत्र में सूचित किया गया है. नई बसेस उपलब्ध करवाये जाने पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के यात्रियों ने विधायक रवि राणा का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया.

Back to top button