अमरावतीमहाराष्ट्र

लॉन टेनिस टूर्नामेंट में अमरावती डिविजन का शानदार प्रदर्शन

अमरावती/दि.3-अमरावती में महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस असोसिएशन द्वारा हाल ही में हुई आयोजित स्पर्धा में अंडर-10 आयुगट में अमरावती मोटिव्हेशन टेनिक अ‍ॅकेडमी के अद्विक रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमरावती डिविजन का नाम रोशन किया. इस स्पर्धा में अमरावती के अद्विक रेड्डी तथा यवतमाल के अनय गिरीश टोपरे ने भी क्वार्टर फाइनल खेलकर अपने-अपने जिले का गौरव बढाया. तथा अमरावती मोटिव्हेशन टेनिक अ‍ॅकेडमी के उत्कृष्ट खिलाडी क्रीश ठाकरे ने टूर्नामेंट में सेकंड सीट के साथ प्री-क्वार्टर मैच में मुकाबला किया. इन तीनों ने इस बात का परिचय दिया कि, भविष्य में लॉन टेनिस अमरावती संभाग को उंचाईयों तक ले जाएगा.

Back to top button