अमरावती

अमरावती के डॉक्टर की मिरज में आत्महत्या

मिरज (सांगली)/प्रतिनिधि दि.१५ – मिरज शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिव्याख्याता डॉ. ग्यानबा सोमवंशी (62, अमरावती के मूल निवासी) ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कल ली. इस घटना की जानकारी सोमवार को उजागर हुई.
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में कान, गला, नाक विभाग के अधिव्याख्याता पद पर कार्यरत डॉ. ग्यानबा सोमवंशी कर्मवीर चौक में युनिक प्लाझा नामक इमारत में किराये के फ्लॅट में अकेले रहते थे. अमरावती के मूल निवासी डॉ. सोमवंशी की चार वर्ष पूर्व मिरज शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में बदली हुई थी. उनकी पत्नी व बेटा भी डॉक्टर है. सोमवार की दोपहर चार बजे के करीब जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो पत्नी ने पड़ोसियों को इस बात की सूचना दी. पड़ोसियों ने डॉ. सोमवंशी के फ्लॅट में जाकर देखा तो डॉ. सोमवंशी ने बेडरुम में पंखे को फांसी पर लटकते पाया.उनके व्दारा लिखी गई चिट्ठी बेड पर पड़ी मिली. बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात उन्होंने चिठ्ठी में लिखी थी.

Related Articles

Back to top button