अमरावती

‘पॉवर गेम’ का ‘अमरावती इफेक्ट’

कौन किसके साथ, इस पर टिकी निगाहे

* वरिष्ठों का झुकाव ‘साहेब’ की ओर
* युवाओं को लुभा रहे ‘दादा’
अमरावती/दि.6 – राष्ट्रवादी कांग्रेस के ‘पॉवर गेम’ में गत रोज कौन किसकी बैठक में उपस्थित रहने वाला है, इसकी चर्चा काफी जोरों से चल रही थी और दोपहर के बाद अमरावती जिले का चित्र भी स्पष्ट हो गया. जब जिले के वरिष्ठ राकांपाईयों का रुझान साहेब यानि सांसद शरद पवार की ओर दिखाई दिया. वहीं युवा नेताओं ने दादा यानि अजित पवार के साथ खडा रहना पसंद किया.
बता दें कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई दो फाड के बाद अमरावती जिले में कौन किस खेमे की ओर खडा है, इसे लेकर सस्पेंस कायम था. यद्यपि कुछ लोगों ने अपने पत्ते खोल दिए थे. तो कुछ लोगों ने इसे लेकर चूप्पी साध रखी थी. परंतु गत रोज मुंबई में हुई दोनों गुटों की बैठक में जिले के कुछ पदाधिकारी भी उपस्थित हुए. जिसके चलते अब अमरावती जिले में राकांपा के दोनों गुटों के नेताओं का चित्र लगभग स्पष्ट हो गया है.
ज्ञात रहे कि, राकांपा नेता व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने विगत रविवार को अचानक ही पाला बदलते हुए राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार से हाथ मिला लिया. जिसके बाद अजित पवार को उपमुख्यमंत्री और उनके साथ आए विधायकों में से 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इस घटना के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो फाड हो गई और अमरावती जिले में भी राकांपा सीधे-सीधे दो गुटों में विभाजीत हो गई. राकांपा के दोनों गुटों द्बारा कल बुधवार को मुंबई में शक्ति प्रदर्शन हुआ. ऐसे में जिले का कौन सा पदाधिकारी किस गुट की बैठक मेें उपस्थित होता है. इसे लेकर अच्छी खासी चर्चा चल रही थी. हालांकि कुछ नेताओं व पदाधिकारियों ने पहले ही अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी. वहीं राकांपा के कई नेताओं व पदाधिकारियों ने इसे लेकर चुप्पी साध रखी थी. साथ ही कुछ नेताओं ने तो जवाब देने से बचने हेतु अपने मोबाइल ही बंद कर रखे थे.
* शरद पवार की बैठक मेें ये रहे उपस्थित
विधायक देवेंद्र भुयार, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, विप के पूर्व उपसभापति शरद तसरे, राकांपा के जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे, महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे, चांदूर रेल्वे के पूर्व नगराध्यक्ष गणेश रॉय तथा प्रकाश नानाबोंडे, अजिज पटेल, अनिल ठाकरे, राजेंद्र महल्ले, भास्कर ठाकरे, प्रदीप राउत, शरद देवरणकर, प्रदीप येवले, नितिन ढोके, तेजस्वीनी बारब्दे सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता.
* अजित पवार की बैठक इनकी रही उपस्थिति
प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष महात्मे, पूर्व मनपा स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे तथा भोजराव काले, ऋतुराज शिरभाते, दिलीप कडू, प्रशांत ठाकरे, राजू कोरडे, प्रमोद महल्ले, किशोर देशमुख, किशोर भुयार, सनाउल्ला खान, संध्या वानखडे, दिलीप शिरभाते, अबरार भाई सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता.

Related Articles

Back to top button