अमरावती

अमरावती इलेक्ट्रानिक मीडिया एसो. की कार्यकारिणी गठित

अध्यक्ष पद पर यशपाल वरठे, सचिव पद पर चंदू सोजतिया

अमरावती/ दि.2– स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में हाल ही में इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें इलेकट्रानिक्स मीडिया एसो. की कार्यकारिणी का गठन किया गया. जेष्ठ पत्रकार तथा दूरदर्शन प्रतिनिधि यशपाल वरठे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मीडिया प्रतिनिधियों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई. बैठक में इलेक्ट्रानिक मीडिया एसो. की स्थापना कर कार्यकारिणी का गठन किया गया.
कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर यशपाल वरठे तथा सचिव पद पर चंदू सोजतिया तथा कार्यध्यक्ष पद पर संजय शेंडे की सर्व सहमती से नियुक्ति की गई. उसी प्रकार सहसचिव पद पर अरुण जोशी, उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र आकोडे, कोषाध्यक्ष पद पर नितिन राउत, प्रसिद्धी प्रमुख पद पर सूरज दाहाट तथा सदस्य के रुप में प्रणत निबान, अमर घटारे, अनिरुद्ध डवाले, शशांक लावरे, छगन जाधव, स्वप्नील उमक, विशाल खोडके, धनंजय साबले का चयन किया गया.

Back to top button