* रहीम खान की सौगात
अमरावती/दि.6– गर्मियों की छुट्टी लगते ही बच्चे अपने परिजनों से घुमने फिरने के लिए चलने की जिद्द करते है. वही मनोरजंन के साथ ही एडवेंचर का लुफ्त उठाने के लिए कोई स्थान का चयन किया जाता है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए हर वर्ष की तरह गर्मीयों की छुट्टीयों का आनंद परिवार के साथ छोटे बच्चे उठा सके, इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्सव मेला के आयोजक हाजी रहीम खान मेले वाले व्दारा 12 मई स्थानीय साईंसकोर मैदान में अमरावती उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है. लगभग एक माह तक चलने वाले उत्सव मेले का इंतजार शहरवासियों को बेसब्री से रहता है. जिसके चलते इस मेले में मनोरंजन के सभी संसाधनों के साथ ही खाने-पीने के स्टॉल भी सजाए जा रहे है.
अमरावती उत्सव मेले में इस वर्ष खासतौर से आकाश झूला, ब्रेक डांस झूला, टोराटोरा झूला, सलाबो झूला, छोटे बच्चों के लिए मिक्की माऊस, वॉटर बोट, ट्रेन के अलावा मौत का कुआं जिसमें एक साथ तीन मारूती कार व चार बुलेट दौडती नजर आएगी. 250 बाय 250 वर्गफीट में प्रारंभ होने जा रहा अमरावती उत्सव मेले में मनोरंजन के साधन के अलावा खाने-पीने के स्टॉल के अलावा अलग-अलग साजो सामग्री के भी स्टॉल रहेगें. यहां मनोरंजन के साथ शहरवासी खरीददारी का भी लुफ्त उठा सकेंगे. बच्चों के मनोरंजन पर विशेष रुप से आयोजकों ने ध्यान केंद्रीत किया है.
रोबोटिक एनिमल खिचेगे बच्चों का ध्यानउत्सव मेले के संचालक हाजी रहीम खान ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन को देखते हुए इस वर्ष भी रोबोटिक एनिमल मेले में रहने से यह एनिमल बच्चों का ध्यानाकर्षित व मनोरंजन करेगें. साथ ही मेले के दौरान सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएगे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला परिसर के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे, पार्किंग का इंतजाम आदि की व्यवस्था भी रखी गयी है.
रोजगार के साथ मनोरंजन
एक महिने तक चलने वाले अमरावती उत्सव मेले के जरिए जहां रोजगार उपलब्ध होता है. वही शहरवासियों के लिए मनोरंजन का साधन भी उपलब्ध होता है. अमरावती उत्सव मेले के कारण करीब 300 से 400 परिवारों के उदरर्निवाह का साधन भी साबित होता है.