अमरावती गार्डन क्लब ने बच्चों को सिखाए बागबानी के गुण
शांतिनिकेतन अंतर्राष्ट्रीय स्कूल और अमरावती गार्डन क्लब की अनोखी पहल
अमरावती/दि.25– अमरावती गार्डन क्लब ने हाल ही में शांतिनिकेतन स्कूल के साथ मिल कर एक बड़ी अनोखी कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला की विशेषता यह रही कि, इस कार्यशाला में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से सहभागिता की. शांतिनिकेतन स्कूल के प्रबंधक एवं मुख्याध्यपक डॉ. अमोल भोयर के निवेदन पर गार्डन क्लब ने इस कार्यशाला को एक अलग स्वरुप देने की ठानी. लेटस ग्रो टुगेदर के नाम से इस कार्यशाला का आयोजन 14 अगस्त को शांतिनिकेतन स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया था. बृजलाल बियानी कॉलेज की वनस्पति शास्त्र की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सुरुचि कडु ने इस कार्यशाला का संचालन किया. उन्होंने कार्यशाला के आयोजन की भूमिका स्पष्ट करते हुये बताया कि, बागबानी से मन और शरीर दोनों सेहतमंद और सजग रहते है. उन्होंने कार्यशालाओं में उपस्थित दोनों मार्गदर्शकों का परिचय भी बच्चों से करवाया. अमरावती गार्डन क्लब की पूर्व अध्यक्ष तथा वनस्पतिशास्त्र की प्रा. डॉ. सुचिता खोडके इस कार्यशाला के लिए मार्गदर्शक की रूप में कार्य किया. उन्होंने कार्यशाला में बच्चों के सहभाग को देखते हुए अपने व्यख्यान में कुछ मूलभूत बदलाव करके अपने मार्गदर्शन संवाद को रोचक और सरल बना कर प्रस्तुत किया. तथा आकर्षक प्रेझेन्टेशन की मदद से बगीचों में लगाए जाने वाले पौधों एवं फूलों की जानकारी साझा की. इस अवसर पर डॉ. शीतल डगवार चितोड़े, डॉ. युगन्धरा गुलहाने, डॉ. गजेन्द्रसिंह पचलोरे ने उपस्थित रहकर छात्रों का मार्गदर्शन किया.