जारी सत्र से ही शुरु किया जाए अमरावती जीएमसी
विधायक राणा ने विस अध्यक्ष नार्वेकर को सौंपा पत्र
* इमारत का निर्माण शुरु करने मांगी पर्याप्त निधि
मुंबई /दि.4- अमरावती जिले हेतु मंजूर सरकारी मेडिकल कॉलेज को जारी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही शुरु किया जाए. साथ ही इस मेडिकल कॉलेज हेतु मंजूर जमीन का मेडिकल कॉलेज की इमारत का निर्माण शुरु करने हेतु तय किये गये 1300 करोड रुपयों मेें से आवश्यक निधि मंजूर करते हुए उपलब्ध कराई जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को सौंपा.
इसके साथ ही इस ज्ञापन में अमरावती जिले में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को फसलों का क्षतिपूर्ति मुआवजा मिलने, जिले में जलसंपदा प्रकल्प के काम पूर्ण करते हुए प्रकल्प अंतर्गत आने वाले गांवों का पुनवर्सन कर गांववासियों हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने घरकुल के निर्माण हेतु पीआर कार्ड की मांग पर लगे स्थगनादेश को हटाने हेतु आवश्यक प्रयास करने भातकुली नगर पंचायत अंतर्गत प्रस्तावित विकास कामों के लिए मंजूर निधि उपलब्ध कराने कोली महादेव आदिवासी समाज के भक्ति स्थल रहने वाले सूर्यवंशी महर्षि वाल्मिकी मठ संस्थान के विकास हेतु निधि उपलब्ध कराने तथा कोली महादेव, धनगर तथा गोंड-गोवारी समाज को एसडीओ के जरिए अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाणपत्र दिये जाने की मांग भी उठाई गई. इस अवसर पर मकृस के महासचिव उमेश ढोणे भी उपस्थित थे.