* अभी भी दो पद रिक्त
अमरावती/दि.14– पुलिस आयुक्तालय में सहायक पुलिस आयुक्त के 7 पद स्वीकृत हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से 7 में से 5 पद रिक्त हैं. इसी बीच 13 अक्टूबर को गृहविभाग के सहसचिव व्यंकटेश भट ने वरिष्ट पुलिस निरीक्षकों की एसीपी/डीवाईएसपी पदों पर पदोन्नति की सूची जारी की है. जिसके अनुसार शिवाजी बचाटे समेत कैलाश पुंडकर और नांदेड़ के पीआई हनुमंत गायकवाड़ को अमरावती पुलिस आयुक्तालय में एसीपी नियुक्त किया है.
* नांदेड़ से आएंगे हेमंत गायकवाड़
पुलिस आयुक्तालय में आर्थिक अपराध शाखा में कार्यरत वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिवाजी बचाटे को पदोन्नत कर कमिश्नरेट में ही नियुक्त किया गया है. वहीं, वर्धा से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश पुंडकर और नांदेड़ जिले से पीआई हनुमंत गायकवाड़ एसीपी के रूप में नियुक्त किया है. कैलाश पुंडकर लंबे समय तक पुलिस निरीक्षक के तौर पर कमिश्नरेट में काम कर चुके हैं. इस दौरान वह गाडगेनगर थानेदार और क्राइम ब्रांच चीफ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. जिससे एसीपी पुंडकर को शहर के बारे में गहरी जानकारी है. वहीं, वर्तमान में एसीबी में कार्यरत डीवाईएसपी शिवाजी भगत को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया है और उनका तबादला एसडीपीओ अंजनगांव सुर्जी के रूप में किया गया है.