अमरावती हॉकी व ध्यानचंद एकेडमी ने केक काटकर मनाया जश्न
वर्ल्ड कप हॉकी की 48वीं वर्षगांठ पर विभागीय क्रीडा व युवा संकुल में खेल प्रेमियों ने मनाई खुशी
अमरावती/दि.16– 15 मार्च 1975 को भारतीय हॉकी टीम के खिलाडी अशोक ध्यानचंद के निर्णायक गोल के कारण भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था. उस जीत के 48 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में बुधवार को अमरावती के विभागीय क्रीडा व युवा संकुल में अमरावती हॉकी व ध्यानचंद एकेडमी के सदस्यों ने केक काटकर जश्न मनाया.
वर्ष 1975 के यादगार क्षणों को याद करते हुए खेल प्रेमियों ने केक काटकर यह जश्न मनाया. पश्चिम क्षेत्र के एकमात्र ऐतिहासिक हॉकी मैदान डिप्टी ग्राउंड पर भी हॉकी खिलाडियों की मौजूदगी में केक काटकर 48 वर्ष पूर्व की जीत का जश्न मनाया गया. अमरावती विभागीय क्रीडा व युवा सहाय्य के उपसंचालक विजय कुमार संतान की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. डिप्टी मैदान जल्द ही नया आकार लेने जा रहा है. इास क्षेत्र के हॉकी खिलाडियों के लिए डिप्टी ग्राउंड वरदान साबित होगा. जल्द ही इस मैदान का विकास किया जाने वाला है. इस संदर्भ में इरफान अथर अली और सलीम मीरावाले प्रयासरत है. कार्यक्रम में हलो कॉर्नर के इरफान अथर अली, समाजसेवी सलीम मीरावाले, अमरावती हॉकी के सचिव जनाब इमाम भाई, अतुल पाटिल, सईद अहमद, मुजफ्फर अहमद, अब्दुल हमीद, अजीम भाई, इरशाद भाई, अजीम मौलाना, परमेश्वर ठाकरे, किरण धवने, राहुल महिंगे, ज्ञानेश्वर मोरे, बालु साखरे सहित अनेक लोग उपस्थित थे.