अमरावती

लेखकों के गांव के रूप में अमरावती की पहचान

दीपावली मिलन कार्यक्रम में मान्यवरों ने रखे विचार

* फ्रेजरपुरा पुलिस थाना में आयोजन
अमरावती/दि.22– संत गाडगे बाबा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, कृषि महर्षि डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख, तपोवन के संस्थापक डॉ.शिवाजीराव पटवर्धन आदि महापुरुषों की कर्मभूमि रहने वाले अमरावती शहर को महाराष्ट्र में लेखकों के गांव के रूप में पहचाना जाता है. इस ऐतिहासिक विरासत का जतन करने के लिए कई संस्था, संगठन कार्यरत है. इसी क्रम में अब फ्रेजरपुरा पुलिस थाना भी शामिल हुआ है. यहां पर प्रशंसनीय रहने वाले दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डॉ.नवीनचंद्र रेड्डी समेत उपस्थित मान्यवरों ने अमरावती के इतिहास के बारे में बताया.

विदर्भ की कुलदेवी अंबादेवी-एकवीरादेवी, हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, शिवटेकडी यह सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व ऐतिहासिक विरासत का जतन करने वाले स्थल भी अमरावती शहर में है. फ्रेजरपुरा पुलिस थाना में आयोजित दीपावली कार्यक्रम में शहर के प्रख्यात कवि, साहित्यकार, कलाकार विष्णू सोलंके उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने गीत प्रस्तुत किए. थानेदार राहुल आठवले ने भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमोल पाटिल, सीमा दातालकर, अमोल वहाणे, मुन्ना राठोड, विनोद इंगले, राजाभाउ राउत, बालू तंवर, ढाले, मोरे ने अपने कला-गुणों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त डॉ.नवीनचंद्र रेड्डी सहित उपायुक्त विक्रम साली, पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी, कम्रचारी, तथा अमरावती तहसील के शांतता समिति सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, अकील अहमद, इरफान अली, अजय श्रृंगारे, शीरीनखान, बरखा गुप्ते, जगदिश कांबे, माणिक लोखंडे, अरूण बनारसे, सलीम मिरावाले, संजय तिरथकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button