अमरावतीमहाराष्ट्र

‘अमरावती आइडल ए माइल स्टोन अवार्ड’ समारोह शानदार

माहेश्वरी महिला मंडल 1962 का भव्य आयोजन

* नौ नारीशक्ति सम्मानित
* जिप सीईओ मोहपात्रा ने दिए जीवन में आगे बढने के टिप्स
अमरावती/दि.12-माहेश्वरी महिला मंडल 1962 अमरावती द्वारा मंगलवार 11 मार्च को दोपहर 4 बजे बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अमरावती आइडल ए माइल स्टोन अवार्ड का भव्य आयोजन किया जिसमें जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी. उन्होंने अपनी सहज शैली में उपस्थित नारियों को बेहतर से बेहतर करने और जीवन में आगे बढने की प्रेरणा दी. अपनी स्वयं की स्टोरी बतलाकर आयएएस मोहपात्रा ने युवतियों को सभी बाधाओं को दरकिनार कर अपने लक्ष्य को सदैव सामने रखने कहा.
इस अवसर पर नागपुर से इंटरनेशनल ट्रेनर डॉ. स्वाति सारडा द्वारा नारी नवशक्ति व्याख्यान भी हुआ. नवशक्तियों में से एक 13 वें एकरोबाटिक्स जिम्नास्टिक्स जूनियर और सीनियर एशियन चैंपियनशिप ताशकंत में रौप्य पदक प्राप्त कृष्णा विशाल भट्टड, साउथ एशियन एक्वेटिक चैंपियनशिप कोलंबो श्री लंका में गोल्ड मेडल प्राप्त संजीता राजेंद्र वानखेडे, ब्राजील इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट और पेंच नेशनल मेकअप आर्टिस्ट से सम्मानित धनश्री दर्शन राठी, इंटरनेशनल शतरंज खिलाडी एवं कोच डॉ. रक्षा जाजू, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लिमिटेड की डायरेक्टर एवं सीएचआरओ कोमल सोमानी, बेस्ट स्कूल का अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त मधुरम स्कूल की संचालिका डॉ. कुंजन वेद, मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 5000 मी. फास्ट वॉक गोल्ड मेडल विनर दीपमाला सालुंखे बद्रे, भारत के पहले बिजनेस रियलिटी शो छोटा बिजनेस बड़े सपने सीएनबीसी टीवी18 में 2500 प्रतियोगियों में से जीतने वाली समाज भूषण ज्योति परतानी, 18 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली अंतर्राष्ट्रीय रंगोली आर्टिस्ट माधुरी सुदा इन नारीशक्ति को आईएएस अफसर एवं अमरावती जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा के हाथों सन्मानित किया गया. मंच पर मंडल की मार्गदर्शिका प्रभा झंवर तथा मंडल की अध्यक्ष आशा राठी, सचिव रचिता जाखोटिया, कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जया केला एवं चंचल जाजू आदि विराजमान थी. सत्कार मूर्ति कोमल सोमानी ने मनोगत व्यक्त किए.
संचालन चंचल जाजू ने किया. आभार रचिता जाखोटिया ने व्यक्त किया. पूर्व अध्यक्ष अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, रजनी राठी, लता लढ्ढा, सरिता मालानी, शीतल बूब, जागृति मूंधडा, सुजाता गांधी, नीति मूंधडा, विद्या भैया, जयश्री लोहिया, कविता गंगन, ममता मूंधडा, वर्षा चांडक, रेखा हेडा, मीता राठी, अंकिता पनपालिया, जया केला आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

* ढोल बजाकर स्वागत, गुलाल भी लगाया
अतिथियों का स्वागत पंजाबी ढोल बजाकर किया गया. उसी प्रकार पार्किंग से लेकर कार्यस्थल तक रेड कारपेट पर फूलों की पंखुडियां बिछाकर एनसीसी कैडेट के साथ सारे जहां से अच्छा … इस गीत पर सलामी देकर धमाकेदार अंदाज में अगुवानी की गई. मंडल की कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया ने स्वाति सारडा, आशा राठी और प्रभा झंवर ने संजीता मोहपात्रा का स्वागत किया.

Back to top button