अमरावती आइडल ए माइल स्टोन अवार्ड का आयोजन कल
विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने वाली 9 नारी शक्ति को किया जाएगा सम्मानित

* माहेश्वरी महिला मंडल का उपक्रम
अमरावती /दि.10– अंतरराष्ट्रीय महिला दिन के उपलक्ष्य में ‘अमरावती आइडल ए माइल स्टोन अवार्ड’ का आयोजन मंगलवार 11 मार्च को स्थानीय बडनेरा रोड स्थित महेश भवन में माहेश्वरी महिला मंडल अमरावती की ओर से किया गया है. इस आयोजन में माहेश्वरी महिला मंडल अमरावती ने अमरावती की बेटी और अमरावती की बहू ऐसा ऐतिहासिक नाम रचने वाली नारी शक्तियों में से बडी मेहनत से उन 9 नारी शक्तियों को इस अवार्ड के लिए चुना हैं, जिन्होंने अपनी कडी मेहनत और लगन से अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार और ख्याति प्राप्त की हैं.
इस अवसर पर नागपुर से इंटरनेशनल ट्रेनर डॉ. स्वाति सारडा का ‘नारी नवशक्ति’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन भी किया गया है. कहते हैं, ‘औरत मोहताज नहीं किसी कायनात की, वह खुद बागवान हैं इस कायनात की’ जैसा की हम जानते हैं भारत पुरुष प्रधान देश हैं, जहां हर क्षेत्र में पुरुषों का वर्चस्व था, महिलाओं को केवल परिवार की देखभाल के लायक समझा जाता था. पर अब महिलाओं ने अपने भीतर की शक्ति को जागृत किया है. वह घर परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों में ही बखूबी अपना दायित्व निभा रही हैं. ऐसे ही नवशक्तियों में से एक, 13 वें एकरोबाटिक्स जिम्नास्टिक्स जूनियर और सिनियर एशियन चैंपियनशिप ताशकंत में रौप्य पदक प्राप्त कु. कृष्णा विशाल भट्टड, साउथ एशियन एक्वेटिक चैंपियनशिप कोलंबो श्रीलंका में गोल्ड मेडल विजेता कु. संजीत राजेंद्र वानखेडे, चार ब्राजील इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट और पेंच नेशनल मेकअप आर्टिस्ट से सम्मानित धनश्री दर्शन राठी, इंटरनेशनल शतरंज खिलाडी एवं कोच डॉ. रक्षा जाजू, ईएसडीएस सॉफ्टवेअर सोल्यूशन्स लि. की डायरेक्टर एवं सीएचआरओ कोमल सोमानी, बेस्ट स्कूल का अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त मधुरम स्कूल की संचालिका डॉ. कुंजन वेद, मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 5000 मी फास्ट वॉक गोल्ड मेडल विजेता दीपमाला सालुंके बद्रे, भारत के पहले बिजनेस रियालिटी शो छोटा बिजनेस बडे सपने सीएनबीसी 3518 में 2500 प्रतियोगियों में से जीतने वाली समाज भूषण ज्योति परतानी, 18 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय रंगोली आर्टिस्ट माधुरी सुधा इन सभी महिला शक्तियों को आईएएस अफसर, अमरावती जिला परिषद की सीईओ संजीता महापात्र के हाथों सम्मानित किया जाएगा.
इस आयोजन के लिए मंडल की मार्गदर्शिका प्रभा झंवर तथा अध्यक्ष आशा राठी, सचिव रचिता जाखोटिया, कोषाध्यक्ष सपना पनपालिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जया केला एवं चंचल जाजू तथा पूर्व अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य अथक परिश्रम कर रहे हैं. इस अवसर का लाभ लेकर महिला शक्ति को मजबूत बनाएं, ऐसा आवाहन माहेश्वरी महिला मंडल ने किया है.