अमरावती

विशेष सुकन्या अभियान में अमरावती डाक विभाग में राज्य में प्रथम स्थान पर

मोझरी ‘संपूर्ण सुकन्या ग्राम’ घोषित

अमरावती /दि. १८– भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित देशव्यापी विशेष सुकन्या अभियान अंतर्गत अमरावती डाक विभाग ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. तिवसा तहसील के मोझरी गांव को संपूर्ण सुकन्या ग्राम घोषित किया गया. यानी इस गांव की सभी कन्याओं का सुकन्या खाता खोला गया है. यह अभियान ९ व १० फरवरी को संपूर्ण देश में डाक विभाग ने करीब ७ हजार ८२७ सुकन्या समृद्धि खाते खोले है. अमरावती डाक विभाग में राज्य सहित देश स्तर पर भी उत्कृष्ट कार्य किया. जिले को देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. इस अभियान के लिए अमरावती विभाग द्वारा ली गई अमरावती जिला, संपूर्ण सुकन्या जिला यह मुहिम उपयोगी साबित हुई. यह मुहिम जिलाधिकारी पवनीत कौर के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के पर्व पर शुरु गई थी. प्रवर अधीक्षक डॉ.वसुंधरा गुल्हाने के हाथों प्रधान डाकघर से मुहिम प्रक्षेपित की गई. डाक विभाग द्वारा यह उपक्रम अमरावती जिले में ८ मार्च २०२३ तक चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत संपूर्ण जिले के ० से १० आयुगट की कन्याओं का सुकन्या समृद्धि का खाता खोलने का उपक्रम लिया गया. अभियान दौरान मिली सफलता से संपूर्ण जिले को सुकन्या जिला बनाने के अमरावती विभाग का लक्ष्य है. आगामी विश्व महिला दिवस तक मोझरी की तरह जिले के प्रत्येक गांव और शहर को संपूर्ण सुकन्या ग्राम और संपूर्ण सुकन्या शहर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें जिले के नागरिकों तथा आंगनवाडी सेविकाओं ने सहयोग करने का आह्वान प्रवर अधीक्षक गुल्हाने ने किया है. इस मुहिम में अपनी बेटी का खाता निकालने के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस अथवा पोस्टमन से संपर्क करने का आह्वान अमरावती डाक विभाग द्वारा किया गया है.

Back to top button