अमरावतीमहाराष्ट्र

विभागीय राजस्व खेल स्पर्धा में अमरावती लगातार तीसरी बार चैम्पियन

पांच जिले के अधिकारी व कर्मचारियों ने लिया था हिस्सा

अमरावती/दि.10-विभागीय राजस्व क्रीडा व सांस्कृतिक स्पर्धा 2024-25 का आयोजन 7 से 9 फरवरी दौरान अकोला में किया गया. विभाग के विभागीय आयुक्त कार्यालय व पांचों जिले के अधिकारी व कर्मचारी स्पर्धा में सहभागी हुए. इस स्पर्धा में अमरावती जिले ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. चैम्पियनशीप प्राप्त करने के लिए जिले के अधिकांश अधिकारी-कर्मचारियों ने सक्रीय सहभागिता दर्ज की तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहभागी होकर सहयोग किया. इस जीत का संपूर्ण श्रेय जिलाधिकारी सौरभ कटियार, अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, अधीक्षक नीलेश खटके, तहसीलदार विजय लोखंडे, सभी उपजिलाधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तथा राजस्व संगठन के पदाधिकारी, कर्मचारियों का है. अमरावती जिले को विजयी बनाने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करने वाले जिलाधिकारी सौरभ कटियार, अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, अधीक्षक नीलेश खटके तथा दिन रात परिश्रम करनेवाले अमरावती जिला राजस्व कर्मचारी संगठन के क्रीडा सचिव मुन्ना उर्फ महेंद्रसिंग ठाकुर, जिला सचिव रामानंद सरस्वति, सुजीत सरोदे, सागर बनसोडे, विवेक आकोलकर, दिनेश गवई, दीपक शिरसाट, वर्षा राठोड, सुनिता तिरमारे, रुपाली आंबेकर, माधुरी सगणे का आभार व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button