अमरावती

अमरावती को घरकुल में प्रथम स्थान

मुुंबई में सीएम के हस्ते पुरस्कार प्रदान

* ईंट, रेत, सीमेंट उपलब्ध कराने में अव्वल
अमरावती/दि.26– प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण और राज्य पुरुस्कृत योजना तथा महाआवास अभियान ग्रामीण में वर्ष 2020-21 में किए गए उपक्रमों का मूल्य मापन करने पर अमरावती जिले ने राज्यस्तर पर 3 पारितोषिक जीते हैं. इसमें भी घरकुल मार्ट में अमरावती प्रदेश में अव्वल रहा हैं. जिले के अधिकारियों का मुंबई में हुए समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते सम्मान किया गया. संभाग आयुक्त दिलीप पांढरपट्टे तथा जिला परिषद सीईओ अविशांत पांडा ने पुरस्कार प्राप्त किए. जिला ग्रामीण विकास प्रकल्प संचालिका प्रीति देशमुख, गट विकास अधिकारी माया वानखडे और अन्य उपस्थित थे.
* सामग्री दिलाने में भी आगे
अमरावती जिला आवास योजना के श्रेष्ठ क्रियान्वयन सहित मकान बनाने में लगने वाली सामग्री उपलब्ध करवाने में भी प्रदेश में अन्य अनेक जिलों से आगे रहा. लाभार्थियों को ईंट, पत्थर, रेत, सीमेंट, लोहा और छत निर्माण की सामग्री उपलब्ध करवाकर अमरावती पहले स्थान तथा गोंदिया दूसरे स्थान पर रहा. इतना ही नहीं घर बनाने के लिए अनेक के पास जगह नहीं थी उन्हें महकमे ने जगह भी उपलब्ध करवाई. इसके ऐवज में अमरावती को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला हैं. तीसरा पुरस्कार घरकुल का दिया गया लक्ष्य सौ प्रतिशत पूर्ण करने के लिए मिलने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. दोनो वरिष्ठ अधिकारी दिलीप पांढरपट्टे और अविशांत पांडा ने इनाम मिलने के बाद कहा कि, पुरस्कार से सभी का मनोबल बढेगा तथा दिए गए लक्ष्य को पाने की प्रेरणा मिलेगी. जिले के महिला बचत गुट भी घरकुल योजना को सफल बनाने में सहभागी रहे.

Related Articles

Back to top button