अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती पधार रही हैं संत कंवरराम साहिब की सुपुत्री

कल होगा ईश्वरीदेवी का अमरावती आगमन

* साईं राजेशलाल के गद्दीनशीनी कार्यक्रम में होंगी शरीक
* कल कंवर नगर चौक पर होगा शानदार स्वागत
* श्रद्धालुओं में संतपुत्री के दर्शन हेतु भारी उत्साह,
अमरावती/21 अप्रैल– समीपस्थ भानखेडा मार्ग स्थित जरवार की पावन भूमि पर साकार होने जा रहे संत कंवरराम धाम में आगामी 28 अप्रैल को साईं राजेशलाल का गद्दीनशीनी का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने हेतु सिंध-हिंद के सरताज अमर शहीद संत कंवरराम की सुपुत्री ईश्वरीदेवी निहलानी का अमरावती आगमन होने जा रहा है. कल शुक्रवार 22 अप्रैल को अपरान्ह 1 बजे संतश्री की सुपुत्री 85 वर्षीय ईश्वरीदेवी का नागपुर से अमरावती आगमन होगा. इस समय संतश्री के वंशज साईं जशनलाल साहिब, साईं सर्वानंद साहिब, साईं राजेशलाल साहिब, साईं धीरजलाल तथा कंवरधाम ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों द्वारा संतश्री की सुपुत्री ईश्वरीदेवीजी की भावपूर्ण अगवानी की जायेगी करेंगे. साथ ही कंवर नगर चौक से उन्हें सम्मानपूर्वक स्कूटर रैली के जरिये संत कंवरराम धाम पहुंचाया जाएगा.
संत सुपुत्री ईश्वरीदेवीजी के स्वागत की इस समय शानदार तैयारियां चल रही हैं. साथ ही श्रद्धालुओं में उनके अमरावती आगमन को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक वे आगामी 1 मई तक अमरावती शहर में रहेगी. कलकत्ता निवासी ईश्वरीदेवी निहालानी के स्वागत के लिए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, वझ्झर स्थित अंबादासपंत वैद्य मतिमंद व निराधार आश्रम के प्रमुख शंकरबाबा पापलकर सहित शहर के प्रतिष्ठीत नागरिक भी उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button