संजय खोडके के विधायक बनने से अमरावती खुश
जन-जन ने कहा, विकास की ‘ट्रेन’ को लगेगा ‘डबल इंजिन’

* राकांपा पदाधिकारियों की खुशी का पारावार नहीं
अमरावती/दि.18-राकांपा अजित पवार गट के प्रदेश कार्याध्यक्ष संजय खोडके को उच्च सदन विधान परिषद का सदस्य बनाए जाने से अमरावती और पश्चिम विदर्भ में सभी प्रमुख कार्यकर्ता और विविध क्षेत्र के मान्यवरों ने हर्ष व्यक्त किया है. अधिकांश ने कहा कि, संजयभाउ यह पद डिजर्व करते है. उसी प्रकार व्यापारी हो या भवन निर्माता अथवा डेवलपर्स सभी ने खोडके को विधायक बनाए जाने से अमरावती और क्षेत्र की विकास की गाडी को डबल इंजिन लगने की संज्ञा दी. लगातार दूसरे दिन लोगों में उत्साह और उल्लास देखा गया. अमरावती मंडल से खास बातचीत में शहर के आम और खास ने कहा कि, निश्चित ही संजय खोडके से सभी को काफी आशाएं है.
पब्लिक को उम्मीदें काफी
अमरावती में दो बार नगर सेवक रह चुके रतन डेंडुले पहलवान ने खोडके को विधायक पद का अवसर देने को अमरावती शहर के हित में बताया. उन्होंने कहा कि, अब डबल इंजिन से अमरावती की प्रगति होगी. डेंडुले ने यह भी कहा कि, खोडके दंपत्ति लोगों के काफी छोटे बडे काम करते आए है. ऐसे में अब संजय खोडके के भी विधायक बन जाने से अमरावती के लोगों को आशाएं बढ गई है. इसमें दो मत नहीं कि, पहले भी रुपए में बारह आने काम होते थे, अब पूरे सोलह आने काम होंगे. संजुभाउ तन-मन से काम करेंगे. राकांपा यहां मजबूत होंगी.
योग्य व्यक्ति का योग्य समय चयन
शहर और जिले में रक्तदान अभियान चलाने वाले महेंद्र भूतडा ने कहा कि, योग्य व्यक्ति का योग्य समय अत्यंत योग्य चयन किया गया है. अब अमरावती में मौजूदा प्रकल्प तो गतिमान होंगे ही, संजय खोडके विजन वाले लीडर है. इसलिए कई नए शहर और जिले के हितवाले प्रकल्प भी यहां आएंगे. काम करने की उनकी विधायक दृष्टि क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी रहेंगी. अब तक वे पार्टी पदाधिकारी के रूप में अमरावती का हित साधते थे. अब अमरावती की तरक्की का उनका सपना अवश्य साकार होगा. अगले कुछ वर्षों में अमरावती की कायापलट आशाएं सभी ने संजोए रखी है. शहर का निश्चित ही भला होगा. कई प्रकल्प ऐसे भी साकार हो सकते है, जिनके बारे में अभी तक अमरावती के अन्य लीडर्स ने सोचा भी न होगा. संजय खोडके का शासन-प्रशासन का प्रदीर्घ अनुभव अमरावती के विकास में उपयोगी होगा. बेशक इसके साथही राकांपा भी यहां नए जोश और बल के साथ आगे बढेंगी. पार्टी का विस्तार भी उनका लक्ष्य होगा. संजय खोडके के रूप में अमरावती को उचित नेतृत्व मिलने जा रहा है.
व्यापारी और बिल्डर्स को करते उचित सपोर्ट
शहर के प्रसिद्ध भवन निर्माता, बिल्डर सुभाष तलडा ने कहा कि, संजय खोडके के विधायक बनने से बेहतर अमरावती के लिए कोई बात हो ही नहीं सकती. उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. हमारे लिए गर्व की बात है कि, वे विधायक बनने जा रहे है. काम करने वाले लीडर है, इसलिए पब्लिक की उम्मीदें भी अधिक है. सुलभा खोडके ने अमरावती के विकास के लिए काफी कुछ किया है, अब तो संजय खोडके भी सदन में बैठेंगे तो अमरावती की कायापलट की उम्मीद की जा सकती है. तलडा ने कहा कि, खोडके साहेब सधे हुए नेता है. व्यापारी और बिल्डर्स, डेवलपर्स को उचित सपोर्ट करते आए है.
विदर्भ का सौभाग्य
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष बजाज ने संजय खोडके के विधायक बनने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि, यह विदर्भ के लिए सौभाग्य की बात है. हर खास और आम खुशी से सराबोर है. आखिर हमारे भी दिन बहुरने का समय आ गया है. समस्याग्रस्त विदर्भ के लोगों ने आशा छोड दी थी, ऐसे में भगवान को हम पर रहम आ गया. उत्कृष्ट नेतृत्व को राकांपा ने विधायक बनाया है. व्यापारी वर्ग यह उम्मीद करता है कि, खोडके स्थानीय प्रशासन की लालफीता शाही से निजात दिलाएंगे.
अमरावती की उपलब्धि
भूतपूर्व नगर सेवक भूषण बनसोड ने खोडके के विधायक बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि, यह समस्त अमरावती की उपलब्धि है. जिले में दूरदृष्टि रखने वाले लीडर के रूप में संजय खोडके की पहचान है. अब तक यहां राकांपा कमजोर हो रही थी, अब वह कमी दूर हो जाएगी. पार्टी को विदर्भ में खोडके मजबूत बनाएंगे. बनसोड ने उपमुख्यमंत्री पवार का धन्यवाद भी किया.
अमरावती की बल्ले-बल्ले हो गई
खेल क्षेत्र के पदाधिकारी और कबड्डी महासंघ के महासचिव जीतेंद्र उर्फ जीतू ठाकुर ने कहा कि, संजय खोडके सही मायने में कार्यकर्ता को मान-सम्मान देते है. उनके काम तत्परता से करते है. ऐसे में खोडके के विधायक बन जाने से निश्चित ही हम कार्यकर्ताओं और अमरावती के सामान्य लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है. कार्यकर्ताओं का जतन करने वाले लीडर के रूप में खोडके की ख्याती है. निश्चित ही पार्टी संगठन मजबूत होगा. अमरावती के विकास को डबल इंजिन मिल गया है.
अमरावती का सौभाग्य
शहर के प्रसिद्ध भवन निर्माता, उद्यमी गोपाल पनपालिया ने कहा कि, संजय खोडके का विधायक बनना अमरावती का सौभाग्य है. उनकी धर्मप त्नी यहां से सतत दूसरी बार विधान सभा के लिए चुनी गई. उस समय अमरावती के लोगों द्वारा किया गया निर्णय सही था, यहीं बात राकांपा के सर्वेसर्वा अजित पवार ने खोडके को उच्च सदन में नामित कर सिद्ध की है. अमरावती को विकास की डगर पर खोडके जैसा नेतृत्व ही तेजी से आगे बढा सकता है. वे सीधे काम करने में भरोसा रखते है. बातों में समय नहीं गंवाते. कम बोलते हैं. हालांकि, अब उन्हें सदन में अमरावती के लोगों के अनेक मसले, मुद्दे, समस्याएं सदन में रखने होंगे.
अमरावती वासियों को लग रहा उनका अपना सम्मान
राकांपा पदाधिकारी, युवा नेता प्रशांत उर्फ गुड्डु धर्माले ने कहा कि, संजय खोडके का विधायक बनना अमरावती के लिए अत्यंत शुभ है. खोडके दलगत भावना से परे जाकर सभी का काम करने का प्रयत्न करते है. इसलिए उनके विधायक बनने पर अमरावती वासियों को यह उनका अपना सम्मान लग रहा है. अमरावती की प्रगति को निश्चित ही पंख लग जाएंगे. यहां के सभी अधूरे प्रकल्प अब तेजी से पूर्ण होंगे. उसी प्रकार पार्टी संगठन मजबूत होगा. आनेवाले निकाय चुनावों में यह बात सिद्ध हो जाएगी. खोडके के मंत्रालय और विधान मंडल में कामकाज का अनुभव अमरावती के लिए उपयोगी पडेगा.
सभी का हित सोचते हैं
जेडआरयूसीसी सदस्य मनीष करवा ने खोडके के विधायक बनने का स्वागत किया, हर्ष व्यक्त किया. संजय खोडके ऐसे नेता है, जो सभी का हित सोचते है. व्यापक दृष्टि और विचार रखते हैं. अमरावती के बारे मे ंभी वे व्यापक दृष्टि से काम करेंगे. यहां के पीएम मित्रा प्रकल्प को साकार करना हो या वैद्यकीय महाविद्यालय की वास्तू का निर्माण हो. रेलवे संबंधी आवश्यकताओं पर भी खोडके जोर देंगे.
कार्यकर्ता की कद्र करने वाला राजनेता
राकांपा पदाधिकारी रहे सहकारिता क्षेत्र के प्रमुख नाम भोजराज काले ने कहा कि, संजय खोडके 30 वर्षों से पार्टी का अत्यंत निष्ठावान सिपाही के रूप में कार्य कर रहे है. अजितदादा के कट्टर समर्थक है. कार्यकर्ताओं की कद्र करने वाला ऐसा दूसरा कोई राजनेता उन्होंने नहीं देखा. काले ने कहा कि, खोडके को विधायक बनाकर अजित दादा ने सामान्य कार्यकर्ता का सम्मान किया है. अमरावती से संबंधित कोई भी विषय, समस्या या मसला रहने पर संजय खोडके उसे सुलझाने का यथोचित प्रयत्न करते हैं. पति-पत्नी दोनों ही विधान मंडल में रहने से क्रांतिकारी विकास कार्यों की आशा सभी को है.
सामान्य कार्यकर्ता को सदैव बढाया आगे
राकांपा पदाधिकारी और सहकारिता क्षेत्र के अग्रणी कार्यकर्ता नितिन भेटालू ने खोडके के विधायक बनने पर अपार हर्ष व्यक्त किया. भेटालू ने कहा कि, इतने वर्षों तक तपस्या समान किए गए कामों का यह खोडके को पुरस्कार है. खोडके सदैव सामान्य कार्यकर्ता का काम करते आएं हैं. उसी प्रकार उनका रहन-सहन भी सामान्य है. दुपहिया पर शहर और जिले में घूमते हुए सभी ने उन्हें देखा है. मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को संजयभाउ खोडके ने ही महाराष्ट्र हाउसिंग फायनान्स में मनोनित करवाया था. मैं और मेरे साथियों ने सोचा भी न था कि, इतने बडे पद पर हम जैसे सामान्य कार्यकर्ता पहुंच सकते है. किंतु संजयभाउ सामान्य कार्यकर्ता को लेकर चलने वाले लीडर है. उन्हें घर या कार्यालय पर मिलने जाने वालों के काम के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं. उन्हें विधायक बनाकर पार्टी ने जो सम्मान दिया है, उसके लिए भेटालू ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल आदि के प्रति आभार व्यक्त किया. भेटालू ने कहा कि, सभी का काम करने की खोडके साहेब की तत्परता मिसाल बनी है.