अमरावती

पूर्ण अनलॉक से महज आठ कदम दूर है अमरावती

62 फीसद लोगों ने ही लगवायी है वैक्सीन की दूसरी डोज

* वैक्सीनेशन के प्रति काफी हद तक उदासीन हो गये है नागरिक
* दूसरे डोज का प्रतिशत नहीं बढने पर मुश्किल है पूर्णत: अनलॉक होना
अमरावती/दि.15– इस समय सभी लोगबाग कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों से पूरी तरह मुक्ति मिलने और शहर के पूर्णत: अनलॉक होने की प्रतीक्षा कर रहे है. जिसके लिए प्रशासन द्वारा भी तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है. किंतु शहर के कुछ नागरिकों की उदासिनता और लापरवाही की वजह से अमरावती शहर के पूरी तरह अनलॉक होने में विलंब हो रहा है.
बता दें कि, अब तक अमरावती शहर में कोविड वैक्सीन का पहला डोज 5 लाख 3 हजार 129 नागरिकों द्वारा लगवा लिया गया है, जो कुल पात्र लाभार्थियों की तुलना में 89 फीसद है. वहीं मात्र 62 फीसद यानी 3 लाख 52 हजार 798 नागरिकों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया है. जबकि पूर्ण अनलॉक होने के लिए पहले डोज का 90 फीसद व दूसरे डोज का 70 फीसद टीकाकरण होना अनिवार्य है और अमरावती शहर में इस समय तक दूसरे डोज का मात्र 62 फीसद टीकाकरण ही हुआ है, जो निर्धारित शर्त से 8 फीसद कम है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अमरावती शहर पूरी तरह अनलॉक होने से महज आठ कदम ही दूर है. अत: शहरवासियों को ही पूर्ण अनलॉक होने के लिए अपने स्तर पर टीकाकरण हेतु कदम बढाने होंगे.

* और भी अधिक जनजागृति की जरूरत
विगत 4 मार्च को महाराष्ट्र राज्य के 14 जिलों को टीकाकरण की स्थिति को देखते हुए पूर्णत: अनलॉक घोषित कर दिया गया. किंतु थोडे से फर्क की वजह से अमरावती जिला पूर्णत: अनलॉक वाले शहरों की सूची में शामिल नहीं हो पाया. इस समय जहां एक ओर स्थानीय जिला प्रशासन टीकाकरण का प्रमाण बढाने हेतु महत प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ नागरिकों की टीकाकरण को लेकर रहनेवाली उदासनिता के चलते टीकाकरण के अपेक्षित लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है. ऐसे में प्रशासन द्वारा और भी अधिक जनजागृति करना बेहद आवश्यक है.
स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर में 15 से 18 वर्ष आयुगुट में 19 हजार 300 यानी 55 फीसद पहले व 12 हजार 164 यानी 34 फीसद दूसरे डोज लगाये जा चुके है. साथ ही 18 से 44 वर्ष आयुगुट में 2 लाख 58 हजार 672 यानी 84 फीसद पहले व 1 लाख 66 हजार 580 यानी 54 फीसद दूसरे डोज लग चुके है. इसके अलावा 45 से अधिक आयुवर्ग में 1 लाख 97 हजार 60 यानी 88 फीसद पहले व 1 लाख 47 हजार 986 यानी 66 फीसद दूसरे डोज लग चुके है. इसके अलावा अब तक 10 हजार 498 नागरिकों को बूस्टर डोज भी लगाये जा चुके है.
* शहर में 13 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण, 38,897 पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण होना बाकी
अमरावती शहर में कुल 13 टीकाकरण केंद्रों परकोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगाये जाने की व्यवस्था की गई है. इन 13 केंद्रों के अंतर्गत 15 से 18 वर्ष आयुगुटवाले कुल 34 हजार 24 पात्र लाभार्थी है. जिसमें से 11 हजार 600 ने एक भी टीका नहीं लगवाया है. वहीं 18 हजार 907 ने पहला डोज लगवाया है. जिसमें से 12 हजार 133 लाभार्थियों ने दूसरा डोज लगवा लिया है और 11 हजार 480 लाभार्थियों ने अभी दूसरा डोज नहीं लगवाया है. वहीं 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में अब तक 31 हजार 105 लाभार्थियों ने एक भी टीका नहीं लगवाया है. वहीं 3,98,709 ने पहला व 2,94,690 ने दूसरा टीका लगवाया है और 73,751 लाभार्थियों को दूसरा टीका लगाया जाना बाकी है.

Related Articles

Back to top button