आर्चरी स्पर्धा का हुआ शुभारंभ, राज्य के 292 खिलाडियों का स्पर्धा में समावेश
अमरावती/दि.6- अंबानगरी यह आर्चरी नगरी से कम नहीं है. अमरावती में अनेक लोग धनुर्विद्या खेलते दिखाई देते है. इस खेल में प्राविण्य प्राप्त करने एकाग्रचित्त की आवश्कता रहती है. अमरावती में देश का सर्वोत्तम आर्चरी रेंज है. इस कारण भविष्य में अमरावती यह आर्चरी का मुख्य केंद्र बनेगा ऐसा प्रतिपादन विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने किया. शहर के संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के पास नवनिर्मित क्रीडा सुंकल के आर्चरी रेंज पर महाराष्ट्र राज्य ओलम्पिक अंतर्गत आर्चरी स्पर्धा के गुरुवार की रात उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे.
इस आर्चरी स्पर्धा का उद्घाटन संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढारपट्टे के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हारार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया. इस अवसर पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, भारतीय आर्चरी एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद चांदूरकर, जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार, हव्याप्रमं की सचिव माधुरी चेंडके, विभागीय क्रीडा उपसंचालक विजय संतान प्रमुख रुप से उपस्थित थे. डॉ. पांढरपट्टे ने अपने संबोधन में कहा कि, इस महाराष्ट्र राज्य ओलम्पिक आर्चरी स्पर्धा में अनेक धनुर्धर निर्माण होंगे, जो आगामी 2024 ओलम्पिक के अंतर्राष्ट्रीय खेलों में राज्य और जिले का परचम लहराएंगे. इस मौके पर राष्ट्रीय आर्चरी एसोसिएशन के सचिव प्रमोद चांदूरकर ने बताया कि, पिछले 40 वर्षो में उन्होंने 16 से 17 अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी अमरावती से देश को दिए हैं. अब इस ओलम्पिक के जरिए अनेक खिलाडियों का निर्माण का लक्ष्य रखा गया है. अमरावती देश का बेस्ट आर्चरी रेंज है. ओलम्पिक के लिए तैयार होनेवाली टीम में 50 प्रतिशत खिलाडी महाराष्ट्र के रहे ऐसी हमारी मंशा हैं. स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का प्रास्ताविक विजय संतान ने, संचालन नासीर खान ने तथा आभार प्रदर्शन अमरावती जिला क्रीडा अधिकारी विजय खोकले ने किया.
कार्यक्रम में शिवछत्रपति पुरस्कृत सदानंद जाधव, अरुण खोडस्कर, नितिन चव्हाले, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, स्वाती बालापुरे, जिला क्रीडा अधिकारी विजय खोकले, बुलढाणा के जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, तहसील क्रीडा अधिकारी संजय पांडे, राज्य क्रीडा मार्गदर्शक विजय खोत, संतोष विध्ने, दीपक समदुरे, वैशाली इंगले, बालकृष्ण महानकर, अकील शेख आदि उपस्थित थे.
स्पर्धा हुई शुरु कल सत्कार समारोह
राज्य शासन व महाराष्ट्र ओलम्पिक एसोसिएशन व्दारा आयोजित महाराष्ट्र राज्य ओलम्पिक क्रीडा स्पर्धा आयोजन समिति तथा महाराष्ट्र आर्चरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र राज्य स्पर्धा की शुरुआत शुक्रवार को सुबह 8 बजे से हो गई है. इसमें संपूर्ण राज्य से 8 टीम और 292 खिलाडियों ने भाग लियया है. यह खिलाडी अपने प्रशिक्षक व तकनीकी अधिकारियों के साथ स्पर्धा में शामिल होने पहुंचे है. यह सभी टीम राज्य आर्चरी चैम्पीयनशीप के दौरान चयनित की गई थी. स्पर्धा के संपूर्ण मैच आज होने के बाद शनिवार 7 जनवरी को फाइनल मुकाबले होंगे और शाम 7 बजे सत्कार समारोह होगा.