अमरावतीमुख्य समाचार
माझी वसुंधरा अभियान में अमरावती सर्वोत्तम
कल मुख्यमंत्री के हस्ते पुरस्कार वितरण

अमरावती/दि.4– माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत भूमि, जल, वायु, अग्नी व आकाश इन पंचतत्व पर आधारित स्पर्धा का आयोजन स्थानीय निकाय संस्थाओं में किया गया. इस स्पर्धा के अमृत गुट में सर्वोत्तम काम करने वाले शहरों में अमरावती महानगरपालिका का समावेश हुआ है. कल 5 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हस्ते इस पुरस्कार का वितरण किया जाएंगा. कल सुबह 10.30 बजे नरिमन पॉईंट मुंबई के टाटा थिएटर में इस पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. अमरावती मनपा की ओर से डॉ. प्रवीण आष्टीकर यह पुरस्कार स्विकारेंगेे.