अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती आईटीआई को गाडगे बाबा का नाम

विधायक सुलभा खोडके ने माना आभार

अमरावती/दि.24– अमरावती की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को संत गाडगे बाबा का नाम दिया गया हैं. राज्य शासन ने सोमवार को कैबिनेट मिटिंग में इस बारे में निर्णय कर प्रदेश के 14 जिले में आईटीआई को महापुरुषों और संतों के नाम दिए हैं. विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि उन्होंने अमरावती आईटीआई को गाडगे बाबा का नाम देने का अनुरोध शासन से किया था. जिसे मान्य किया गया हैं. इस लिए वे सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार , कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हैं. विधायक सुलभा खोडके ने बताया कि प्रदेश की 1 दर्जन से अधिक संस्थाओं को विविध समाज सुधारकों के नाम दिए गए हैं.
युवा पीढी को मिलेगी प्रेरणा
विधायक सुलभा खोडके ने आईटीआई को संत गाडगे बाबा का नाम दिए जाने का स्वागत कर कहा कि इससे युवा पीढी को अवश्य प्रेरणा मिलेगी. गाडगे बाबा जैसा संत और समाज सुधारक दूसरा नहीं हैं. गाडगे बाबा के विचारों ने सदैव स्वस्थ समाज का निर्माण किया हैं. विधायक खोडके ने कहा कि अमरावती विद्यापीठ के बाद आईटीआई को भी गाडगे बाबा का नाम देना मंगल प्रभात लोढा की सुंदर कल्पना हैं.

Related Articles

Back to top button