अमरावती-जबलपुर ट्रेन को जल्द किया जाये शुरू
महानगर यात्री संघ की अगुआई में राणा दम्पत्ति को सौंपा गया ज्ञापन
* समय व किराया बचाने गोेंदिया-बालाघाट रूट से ट्रेन चलाने की मांग
* सचखंड एक्सप्रेस को वाया नया अमरावती चलाने की बात कही
अमरावती/दि.8- महानगर यात्री संघ की अगुआई में आज सिटीलैण्ड ट्रेड एसो. तथा राधास्वामी सत्संग (बडनेरा) के प्रतिनिधियों ने जिले की सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें विगत दो वर्ष से बंद पडी अमरावती-जबलपुर ट्रेन को दुबारा शुरू किये जाने की मांग की. साथ ही बताया कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान बंद की गई यह ट्रेन विगत लंबे समय से नागपुर से जबलपुर के बीच जलायी जा रही है. चूंकि जबकि कोविड संक्रमण को लेकर हालात नियंत्रित हो जाने के चलते इस ट्रेन को नागपुर की बजाय पहले की तरह अमरावती से जबलपुर के बीच चलाया जाना चाहिए.
सौंपे गये ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, यदि अमरावती-जबलपुर ट्रेन को वाया गोंदिया व बालाघाट होकर चलाया जाता है, तो इससे अमरावती व जबलपुर के बीच यात्रा में चार घंटे का समय बचेगा तथा यात्रियों को अमरावती से जबलपुर के लिए किराया भी कम देना होगा. इसी तरह फिलहाल मनमाड व भुसावल होकर चलायी जा रही नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस को भी यदि हिंगोली, अकोला व नया अमरावती होते हुए चलाया जाता है, तो इस ट्रेन की 182 किमी की यात्रा को कम करते हुए करीब साढे तीन घंटे का समय बचाया जा सकता है. इससे भी नांदेड व अमृतसर के यात्रियों को कम किराया अदा करना पडेगा. इसके साथ ही भुसावल को छोडकर अकोला व खंडवा होते हुए चलायी जानेवाली गाडी संख्या 12421 नांदेड-अमृतसर साप्ताहिक ट्रेन को भी यदि नया अमरावती रेल्वे स्टेशन होते हुए चलाया जाता है, तो इससे यात्रा में दो घंटे का समय बचेगा एवं किराया भी कम लगेगा. अत: इस दिशा में आवश्यक प्रयास किये जाने चाहिए. ताकि क्षेत्र के रेल यात्रियों को इससे और अधिक रेल सुविधाओं का लाभ हो सके.
ज्ञापन सौंपते समय महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा व मुर्तिजापूर के पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी सहित सर्वश्री अशोक जगमलानी, रमेश सिरवानी, जियालदास हेमनानी, प्रदीप हरवानी, संजय सिरवानी, विनय सिरवानी, दिपसिंह बग्गा, साहिबा बग्गा तथा धरमपाल कटारिया आदि उपस्थित थे.