अमरावतीमुख्य समाचार

अन्न व औषध प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे का अमरावती जिला दौरा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – राज्य के अन्न व औषध प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगणे कल से जिले के दौरे पर है. कल सुबह 9 बजे वे दि विदर्भ को ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन गणेशपेठ नागपुर यहां से शासकीय वाहन व्दारा गुरुकुंज मोझरी की ओर रवाना होंगे. वहां होटल ग्रेंड वैशाली यहां आयोजित डॉ. कृष्णराव पुंडलिकराव पुंड के अमृत महोत्सव में व कृष्णकल्प पुस्तिका के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे.
उसके पश्चात उनका विश्रामगृह अमरावती यहां पर आगमन होगा. दोपहर 4 बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया है. उसके पश्चात वे शासकीय विश्रामगृह में आयोजित अन्न व प्रशासन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 7.50 बजे बडनेरा रेल्वे स्टेशन रवाना होंगे और वहां से विदर्भ एक्सप्रेस से मलकापुर की ओर प्रस्थान करेंगे.

 

Back to top button