अमरावती में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी
कोविड मरीजों की संख्या और मांग बढने से आपूर्ति का गणित गडबडाया
-
स्थिति संभलने में दो-तीन दिनों का वक्त लगना तय
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – इस समय अमरावती शहर के निजी व सरकारी कोविड अस्पतालोें (Private and government covid hospitals) में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रोजाना करीब १ हजार ऑक्सीजन सिलेंडरों की खपत हो रही है और रोजाना बढ रहीं संक्रमितों की संख्या की वजह से सिलेंडरों की मांग भी बढ रही है. ऐसे में अब ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति का समीकरण गडबडा गया है. जिसकी वजह से बुधवार २६ अगस्त को शहर के कई निजी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की जबर्दस्त किल्लत देखी गयी. यह समस्या समझ में आते ही जिलाधीश कार्यालय द्वारा इस विषय को लेकर अमरावती में ऑक्सीजन सिलेेंडरों की आपूर्ति करनेवाले श्री वल्लभ गैस एजन्सी के संचालक हिमांशू वेद के साथ चर्चा की गई. इस चर्चा के दौरान हिमांशू वेद ने जिला प्रशासन को बताया कि, अकस्मात ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मांग बढ जाने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति का समीकरण गडबडा गया है, लेकिन आगामी दो से तीन दिनों के भीतर मांग के अनुरूप सिलेंडरों की आपूर्ति सुचारू हो जायेगी. इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर हिमांशू वेद ने दैनिक अमरावती मंडल के साथ भी उपरोक्त खबर की पुष्टि की और कहा कि, फिलहाल किसी भी तरह की कोई चिंता करने की बात नहीं है, क्योंकि अमरावती में इस समय कृत्रिम ऑक्सीजन की जरूरत रहनेवाले हाईरिस्कवाले मरीजों का प्रमाण काफी कम है.