अमरावती के वकीलों का महाविकास आघाडी को साथ
विविध समाज, संगठनों के समर्थन से बलवंत वानखडे का पलडा भारी
अमरावती /दि.22 -अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को चुनाव हो रहे है. इस चुनाव में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे का विविध समाज, संस्था और संगठनों का समर्थन मिल रहा है. इसके साथ ही अमरावती के वकीलों ने भी बलवंत वानखडे को अपना समर्थन देने से बलवंत वानखडे का पलडा भारी हुआ है.
होटल ग्रैंड महफिल में हुई सभा में वकील पदाधिकारियों ने बलवंत वानखडे को समर्थन देकर सशर्त उनकी जीत के लिए प्रयास करने की बात कही. इस अवसर पर मंच पर एड.यशोमति ठाकुर, बलवंत वानखडे, एड.अनिल कडू, एड.भैय्यासाहेब पुसदेकर, पूर्व मंत्री सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रीति बंड, बबलू शेखावत आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस समय यशोमति ठाकुर ने कहा कि, मैं स्वयं वकील हूं, जनता की समस्याओं को हल करके न्याय दिलाने का प्रयास करती हूं और आप सभी प्रत्यक्ष समाज के समूह का न्याय दिलाने का प्रयास करते हो. हम संविधान को मानने वाले है, यह लडाई संविधान को बचाने के लिए है. देश गुलामी की तरफ बढ रहा है, इस पर रोक लगाने के लिए वकील बंधुओं ने महाविकास आघाडी के साथ मजबूति से खडे रहने का आह्वान किया. बलवंत वानखडे ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि, मुझे समाज के सभी समूह के साथ-साथ वकीलों का समर्थन मिलने से मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं. मुझ पर रखे विश्वास को कभी खोने नहीं दूंगा, यह आश्वासन बलवंत वानखडे ने इस समय दिया. इस अवसर पर उपस्थित वकीलों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बलवंत वानखडे को भारी समर्थन देने की बात कही. सभा में एड. जे.वी. पाटिल, एड. के. एच. देशपांडे, एड. पी. एस. खडसे, एड. विवेक काले, एड. अनिल कडू, एड. सतिश सारडा, एड. प्रमोद बोथरा, एड. महेंद्र तायडे, एड. उज्वल सोनोने, एड. ब्रिजेश तिवारी, एड. शोएब खान, एड. प्रदीप प्रेमलवार, एड. बाबासाहेब भोकरे, एड. चंद्रकांत पचलोरे, एड. सुनील पडाले, एड. संजय खडसे, संजय भोंडे, एड. प्रफुल्ल कोली, एड. श्रीकांत खोरगडे, एड. यदुराज मेटकर, एड. सिध्दार्थ गायकवाड, एड. झियां खान एड. संतोष यादव, एड. सतिश बोरकर, एड. राहूल सातपुते, एड. अंबरिश देशमुख, एड. प्रवीण ठाकरे, एड. राजेश राठी, एड. अमीत जामठीकर, एड. राजेश देशमुख, एड. हर्षा पाटील, एड. समिधा नागे, एड. शहजाद नय्यर, एड. अतुल काकडे, एड. देवंद्र दापूरकर, एड. संदीप कडू, एड. अनिल विश्वकर्मा, एड. चारूदत्त गुल्हाने, एड. मनिष सव्वालाखे, एड. प्रशांत (बबलू) देशमुख, एड. ईश्वर पाटील, एड. अतुल जोध, एड. सुरेश वर्धे, एड.हरिष निंबालकर, एड. राजेश गवली, एड. रणजीत जाधव, एड. डी. बी. देशमुख, एड. महेश बंग, एड. मधुसूदन माहोरे, एड. उमेश करडे, एड. निरज देशमुख, एड. रूपेश सवाई, एड. श्रीकांत नागरीकर, एड. उमेश इंगले, एड. अचल कोल्हे, एड. नासिर शहा, एड. भूषण कोकाटे, एड. वसुसेन देशमुख, एड. शाहू चिखले, एड. पंकज थोरात, एड. हर्षद देशमुख, एड.प्रीति खंडारे, एड. आनंद गाडगे, एड. चेतन बुंदेले, एड. पंकज देशमुख, एड. अनिकेत जुनघरे, एड. सचिन मोरे, एड. अभिजीत दानापूरकर, एड. पंकज ढेपे, एड. स्वप्नील मोहोड, एड. किशोर सुरोशे, एड. रवींद्र तायडे आदि वकील बंधु उपस्थित थे.