अमरावती लोकसभा चुनाव पुलिस एक्शन मोड पर
शहर में ‘दादागिरी’ ‘भाईगिरी’ खत्म अब शुरू हुई पुलिसगिरी
* कई अपराधियों के हाथों में पहुंच गई तडीपार की नोटिस
* श्ाुरू हुआ प्रतिबंधक कार्रवाई का दौर
अमरावती/ दि. 20 – लोकसभा आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपराधियों की धडपकड का काम जोर शोर से शुरू किया है. आनेवाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुरा प्रशासन अपने-अपने स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग चुका है. शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए करीब 2 माह पहले से ही सभी थानेदारों के साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक का दौर शुरू किया था.
इस बैठक में हर पुलिस थाने अंतर्गत कुख्यात आरोपी की लिस्ट तैयार करने के आदेश सभी थानेदारों को दिए गये हैं. इस आदेश के बाद पुलिस निरीक्षक द्बारा अपने-अपने स्तर पर सभी कुख्यात आरोपी, ‘दादागिरी’ ‘भाईगिरी’ करनेवालों की एक लिस्ट बनाकर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपी गई थी.
लोकसभा चुनाव के आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने एक्शन शुरू किया है. सभी अपराधियों को वाइट कॉलर क्रीमिनल व ‘भाई दादाओं’ को अब पुलिस द्बारा प्रतिबंधक कार्रवाई व तडीपार नोटिस मिलने लगी है.
शहर के कई ‘भाई दादा’ व कुख्यात व नामचीन, बदमाश चुनावी मौसम को देखते हुए छुट्टियां मनाने के लिए शहर छोड कर जा रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के खौफ से व लोकसभा चुनाव की कार्रवाई से डर कर भाई व दादा कुख्यात अपराधी छुट्टिया मनाने शहर से पलायन कर रहे है. इलेक्शन समाप्त होने के बाद ये सभी अमरावती की और अपना रूख करेंगे.
* 2 से ज्यादा मामले वालों को तडीपार का नोटिस
शहर पुलिस ने कई अपराधियों को जिनके उपर बॉडी या अफेन्स, प्रॉपटी हडपना, दारू व वरली मटका कई ऐसे संगीन अपराध दर्ज हैं. उन सभी को पुलिस स्टेशन द्बारा 2 से अधिक मामले दर्ज रहनेवाले अपराधियों को तडीपार की नोटिस दी जा रही है.