अमरावती लोकसभा चुनाव – 2024
पहले दिन 911 वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं का मतदान
* आज दूसरे दिन भी घर बैठे मतदान की प्रक्रिया जारी
अमरावती/दि. 13 – कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहने के मकसद से केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस वर्ष पहली बार 85 साल से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांगो के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कर दी है. इस मतदान की अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार 12 अप्रैल से शुरुआत हुई. पहले दिन कुल 911 वरिष्ठ व दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया. चुनावी दल द्वारा आज दूसरे दिन भी अमरावती संसदीय क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया जारी थी.
दिव्यांग और वरिष्ठ व्यक्तियों ने उत्साह के साथ बैलेट पेपर के जरिए गोपनीयता रखते हुए मतदान का हक अदा किया. दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान होनेवाला है. इस वर्ष आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाता जिन्होंने 12 (ड) नमूना भरकर दिया है, उनके घर जाकर आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. मतदान की प्रक्रिया प्राप्त हुए फॉर्म के मुताबिक 12 से 14 अप्रैल के दौरान इन वरिष्ठ मतदाताओं का मतदान लिया जा रहा है. वरिष्ठ और दिव्यांगो के मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए विधानसभानिहाय दल तैयार किए गए है. इस दल में मतदान अधिकारी, सहायक मतदान अधिकारी तथा सुक्ष्म निरीक्षक, पुलिस व वीडिओग्राफर का समावेश है. शुक्रवार को पहले दिन 911 मतदाताओं ने मतदान किया. आज दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक मतदान की प्रक्रिया संबंधित दल द्वारा घर पहुंचकर लेना जारी थी. मतदान सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक लिया जा रहा है.