अमरावती

मविआ की तरफ से अमरावती लोकसभा की सीट रिपाई को छूटेगी!

रिपाई (आंबेडकर) गुट का दावा

* 10 जून को नियोजन बैठक
अमरावती/दि.30– अमरावती लोकसभा की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. आगामी 2024 के चुनाव में यह सीट महाविकास आघाडी की तरफ से रिपाई (आंबेडकर) गुट को छूटने वाली है. इस बाबत वरिष्ठ स्तर पर चर्चा शुरु है, ऐसी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटिल ने दी.
रिपाई (आंबेडकर) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक शासकीय विश्रामगृह में सोमवार 29 मई को संपन्न हुई. इस बैठक में डॉ. मोहनलाल पाटिल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश में वर्तमान में परिवर्तन की लहर है. इसका परिणाम भाजपा परहोगा यह निश्चित है. आगामी लोकसभा चुनाव में यह चित्र स्पष्ट हो जाएगा. इस अवसर पर महाविकास आघाडी की ओर से लोकसभा की अमरावती की सीट रिपब्लिकन पार्टी को छोडने की गतिविधियां शुरु है. वरिष्ठ स्तर पर इस पर चर्चा जारी है. अमरावती लोकसभा की यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर वर्ष 1998 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से स्व. दादासाहब उर्फ रा.सू. गवई निर्वाचित हुए थे. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) अपना उम्मीदवार देने वाला है. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निकालजे के नाम पर कार्यकर्ताओं ने मुहर लगाई है, ऐसी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोहनलाल पाटिल ने दी. अमरावती जिले में इस बार रिपब्लिकन सांसद निर्वाचित करने का नारा दिया गया है. इस लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए आगामी 10 जून को महत्वपूर्ण नियोजन बैठक आयोजित किए जाने की भी उन्होंने जानकारी दी. केंद्र में सत्ता आने के लिए भाजपा ने अच्छे दिन और ‘सबका साथ सबका विकास’ नारा दिया. वास्तविक देखते हुए नागरिकों को दिया गया आश्वासन पूर्ण किया. धर्म व जाति के नाम पर राजनीति कर लोगों की मूलभूत समस्या की तरफ अनदेखी की गई. परिणामस्वरुप महंगाई व बेरोजगारी बढी. विरोध में बोलने वाले और विपक्ष दलों में कार्य करने वाले लोगों को ईडी, आयकर, सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर उन्हें अपने पार्टी में आने मजबूर किया जा रहा है. पिछले 9 साल से हिंदू-मुस्लिम विवाद पर भाजपा अपनी वोट बैंक धर्म के आधार पर मजबूत कर रही है. मध्यमवर्गीय व गरीबों की स्थिति हर दिन कमजोर हो रही है इसी कारण संविधान विरोधी कार्य करने वाली भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) इस चुनाव मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने वाली है. इसके लिए अमरावती लोकसभा जीतने का नियोजन शुरु किया गया है. इसलिए अमरावती लोकसभा प्रभारी राजेंद्र आठवले, महाराष्ट्र सचिव कैलाश मोरे, विदर्भ कार्याध्यक्ष आर. जी. नितनवरे, विदर्भ प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मुनेश्वर, उपाध्यक्ष संतोष इंगले, महासचिव भीमराव डोंगरे, विदर्भ महिला विंग अध्यक्ष प्रीया खाडे, सचिन कोकणे, अजय प्रभे, सारंग जीवने, कुवरलाल रामटेके, आशीष बागडे को जिम्मेदारी दी गई है. अमरावती लोकसभा चुनाव तैयारी के लिए आगामी 10 जून को महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. मोहनलाल पाटिल की प्रमुख मौजूदगी में होनेवाली इस बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए सुनीता चव्हाण, बालासाहब पवार, दादासाहब ओव्हाल, कैलाश जोगदंड, अशोक ससाने, रमेश भोईर व अमन वर्मा आदि उपस्थित रहेंगे.

Related Articles

Back to top button