![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-copy-70-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.11-अमरावती छत्रीतलाव मार्ग से भानखेड-मालखेड रोड का निर्माण कार्य भले ही शुरु हुआ हो, लेकिन यह काम कब तक पूरा होगा, यह कहना कठिन है. इस मार्ग से नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थियों को आना-जाना शुरु रहता है. लेकिन सडक निर्माण कार्य के कारण इस मार्ग से बस सेवा कई वर्षों से बंद थी. नागरिकों द्वारा मांग करने के बाद बस सेवा अमरावती राजापेठ बसस्थानक से बडनेरा-अंजनगांव बारी-पार्डी से मालखेड रेलवे इस मार्ग से शुरु हुई. लेकिन यह बस सेवा सुचारू नहीं रहने से नागरिकों सहित छात्रों को परेशानी व असुविधा हो रही है. यह मार्ग सीधे चांदूर रेल्वे, वर्धा, नागपुर को जोडा जाने से इस मार्ग की यातायात को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग ने ठोस कदम उठाने की जरूरत है. रोड का पूरा होने तक अंजनगांव बारी मार्ग यह बससेवा सुचारू करने की मांग जोर पकड रही है.