* धारणी के प्रभाग क्रमांक 9 में खुदाई किए बगैर बिछा दिए थे गिट्टी बोल्डर
* मुख्याधिकारी ने गंभीरता से लेकर रुकवाया था काम
धारणी/दि.20- धारणी के प्रभाग क्र. 9 में नगर पंचायत के निर्माणकार्य विभाग ने सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी दी थी. लेकिन संबंधित ठेकेदार ने शुरु से ही इस काम में अनियमितता बरतना शुरु किया था. बिना खुदाई के मार्ग पर ऊपर ही गिट्टी बोल्डर बिछा दिए जा रहे थे और सड़क का निर्माण किया जा रहा था. जिससे क्षेत्र के नागरिक काफी संतप्त थे. यह खबर अमरावती मंडल में प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत के मुख्याधिकारी हर्षल सोनवने ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक पखवाड़ा पूर्व काम को रोक दिया था. अब नियमानुसार इस काम का फिर से शुभारंभ किया गया है और 10 लाख की निधि से 92 मीटर लंबे इस रोड का निर्माण किया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि धारणी शहर के प्रभाग क्र. 9 में नियमानुसार खुदाई न करते हुए ऊपर से गिट्टी बोल्डर बिछाकर सड़क का निर्माण किया जा रहा था. सड़क निर्माण में दिखाई देती इस भारी अनियमितता को लेकर क्षेत्र के नागरिकों ने संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ शिकायत भी की थी. लेकिन नागरिकों की शिकायतों को अनदेखी कर 6 फूट चौड़े और 92 मीटर लंबे इस सड़क का निर्माण बदस्तूर जारी था. आखिरकार नागरिकों के होश और शिकायत के आधार पर अमरावती मंडल के संवाददाता सूरज मालवीय ने घटनास्थल का जायजा कर इस खबर को 2 मई को विस्तृत रुप से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होते ही नगर पंचायत के मुख्याधिकारी हर्षल सोनवने ने सड़क निर्माण कार्य को रोककर उसकी जांच की और अब एक पखवाड़े बाद फिर से मार्ग की खुदाई कर उसका दर्जेदार निर्माणकार्य शुरु किया गया है. जिससे परिसर के नागरिकों ने राहत की सांस ली है.