स्वच्छ भारत अभियान में सम्मानित हुई अमरावती मनपा
सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में राष्ट्रीय स्तर पर रही 7 वीं रैंक
* प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर हासिल की उपलब्धि
* स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में दो अंकों की बढत लेकर 54 वीं रैंक प्राप्त की
अमरावती/दि.20- केंद्र सरकार द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान के तहत अमरावती मनपा ने शानदार कार्य प्रदर्शन करते हुए सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान 2021 में राष्ट्रीय स्तर पर 7 वीं रैंक प्राप्त की. साथ ही इस अभियान में अमरावती मनपा समूचे राज्य में दूसरे स्थान पर रही. वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2021 में जहां इससे पहले अमरावती मनपा की रैंक 56 वीं थी, वहीं इस बार अमरावती मनपा ने दो स्थान की बढत लेते हुए 54 वीं रैंक प्राप्त की. जिसके लिए आज शनिवार 20 नवंबर को राजधानी नई दिल्ली में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजीत स्वच्छ अमृत महोत्सव के दौरान महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद द्वारा इस अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली महानगरपालिकाओं के साथ अमरावती महानगर पालिका को भी सम्मानित किया गया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे तथा स्वच्छ भारत मिशन की सिटी को-ऑर्डीनेटर श्वेता बोके द्वारा दैनिक अमरावती मंडल को बताया गया कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान पहली बार ही चलाया गया था और पहली बार में ही अमरावती मनपा ने राष्ट्रीय स्तर पर 1 हजार अंकों में 604 अंक प्राप्त करते हुए 7 वीं रैंक हासिल करने में सफलता पायी. साथ ही अमरावती मनपा का महाराष्ट्र राज्य में दूसरा स्थान रहा. यह अपने आप में एक बडी उपलब्धि है. इसके साथ ही 3 अलग-अलग स्तरों पर चलाये गये स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत 6 हजार अंकों में से अमरावती मनपा ने 3 हजार 764 अंक हासिल किये. इस सर्वेक्षण में अमरावती मनपा को राष्ट्रीय स्तर पर 54 वीं रैंक मिली. जबकि विगत वर्ष इसी सर्वेक्षण में अमरावती मनपा की रैंक 56 वीं थी. यानी पिछली बार की तुलना में इस बार अमरावती मनपा का साफ-सफाई को लेकर कार्यप्रदर्शन सुधरा है. जिसमें नागरिकों की ओर से भी भरपुर सहयोग मिला है. साथ ही दोनों अधिकारियों ने सभी नागरिकों से आवाहन किया है कि, वे साफ-सफाई को लेेकर अमरावती मनपा द्वारा किये जा रहे प्रयासों में पूरा सहयोग करे, ताकि अमरावती शहर साफसूथरा रहे और राष्ट्रीय स्तर पर शहर को सम्मान भी मिले.