अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है अमरावती मनपा

  • युवक कांग्रेस ने लगाया आरोप
  • निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
  • महापौर से मांगा इस्तीफा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३– विगत तीन वर्षों से अमरावती शहर में सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया है और मनपा प्रशासन का कही पर कोई ध्यान नहीं है. मनपा का सत्ताधारी दल अपने आप में मस्तमगन है और अमरावती की जनता त्राहीमाम कर रही है. साथ ही इन दिनों एक के बाद एक उजागर हो रहे मामलों को देखकर कहा जा सकता है कि, इन दिनों मनपा भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है और आये दिन उजागर हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों को देखते हुए महापौर चेतन गावंडे ने तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. इस आशय की मांग युवक कांग्रेस ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे ज्ञापन में की है.
यूकां पदाधिकारियों ने आयुक्त रोडे से मिलकर आरोप लगाया कि, इस समय शहर में साफ-सफाई की स्थिति बेहद दयनीय है और विगत दो माह से सार्वजनिक विद्युत व्यवस्था भी विखंडित हो गयी है. इसी तरह स्मार्ट सिटी का सपना दिखाकर स्मार्ट सिटी के नाम पर करोडों रूपयों खर्च किये गये है और मनपा की स्थापना से लेकर अब तक सार्वजनिक शौचालय निर्माण को लेकर सबसे बडा घोटाला हुआ है. ५० लाख रूपये मूल्य की रेस्क्यू वैन २.५ करोड रूपयों में क्यों खरीदी गई. इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है. इसी तरही सायबर टेक मामले की एफआईआर को लेकर भी मनपा प्रशासन पूरी तरह से चूप है. वहीं अब करीब २ करोड रूपयों का शौचालय निर्माण घोटाला उजागर हुआ है. ऐसे में सभी मामलों की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए. अन्यथा युवक कांग्रेस द्वारा आयुक्त के कक्ष में तीव्र आंदोलन किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले व वंदना कंगाले, पूर्व उप महापौर शेख जफर शेख जब्बार, पार्षद प्रशांत डवरे, निलीमा काले, मंजूश्री महल्ले, अ. वसीम माजीद, शोभा शिंदे , अस्मा फिरोज खान, प्रदीप हिवसे, सुनीता भेले, सलीम बेग युसुफ बेग, हाफीजा बी युसुफ शहा, हफीजा बी नुर खाँ, अनिल गडीया, देवयानी कुर्वे, निलेश गुहे, राजाभाउ बांगडे, फिरोज शहाँ, समीर जवंजाल, योगेश बुंदेले, ऋग्वेद सरोदे, संकेत कुलट, सागर कलाने, गुड्डू हमीद, प्रथमेश गवई, तन्मय मोहोड, आदित्य साखरे, सूरज अढालके, संकेत बोके, निरज कोकाटे, संकेत साहु, अथर्व वंजारी, अमित गुडधे, अभिषेक सरोवरे, असलम सलाट, प्रशांत यावले, विशाल घुडेस्वार, अशोक रेवस्कर, रतन डेंडुले, गजानन राजगुरे, सुरेश रतावा, मनोज भेले, रविंद्र इंगोले, तन्वीर, विजय आठवले, संजय मोरे, बबलु दुबे, पप्पुभाई, अज्जुभाई, योगेश गावंडे, गुड्डू चौधरी, सुरेश गायकवाड, रशिद लीडर, अशरफ भाई, प्रितम ठाकुर, प्रकाश नगराले, रशिदभाई, कलिम शहा, प्रशांत महल्ले, गुड्डू मास्टर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button