अमरावती

अमरावती मनपा शिक्षकों को मिला ३८ लाख बकाया

नपा व मनपा शिक्षक संघ के प्रयास सफल, आयुक्त का आभार माना

अमरावती /दि. १९ सातवें वेतन आयोग के बकाया की पहली किश्त शिक्षकों के खाते में जमा की गई है. वर्तमान में अमरावती मनपा में ३३२ कुल प्राथमिक शिक्षक कार्यरत है. इनमें से १६८ शिक्षकों के खाते में ३८ लाख रुपए रकम प्राप्त होने से शिक्षकों में खुशी का माहौल है. तथ १७२ जीपीएफ धारक शिक्षकाेंं के जीपीएफ खाते में बकाया जमा करेंगे, यह आश्वासन मनपा प्रशासन की ओर से संगठन को दिया गया है. बतादें कि, अमरावती मनपा प्राथमिक शाला के शिक्षकों को सातवा आयोग सितंबर २०१९ में लागू हुआ तथा दूसरी किश्त के लिए सरकार की ओर से अमरावती मनपा को फरवरी माह में अनुदान प्राप्त हुआ था. बावजूद इसके बकाया की दूसरी किश्त से मनपा शिक्षक वंचित थे. अन्य सभी विभाग में कर्मचारियों को दूसरी किश्त प्राप्त हुई. मनपा शिक्षकों पर हो रहे अन्याय को देखते हुए मनपा व मनपा व मनपा शिक्षक संगठन द्वारा राज्याध्यक्ष अर्जुन कोली के मार्गदर्शन में मनपा प्रशासन से इस संबंध में लगातार प्रयास किया. आखिरकार उनके प्रयास सफल होकर नपा व मनपा शिक्षक संघ द्वारा की गई मांग मंजूर हुई है. संगठन की ओर से अध्यक्ष योगेश पखाले, सचिव एहफाजउल्ला खान, उमेश गोदे, सुनील केने व पदाधिकारियों ने आयुक्त व प्रशासक डॉ.प्रवीण आष्टीकर, मुख्यलेखाधिकारी हेमंत ठाकरे,उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर, सिस्टीम मॅनेजर अमित डेंगरे, शिक्षणाधिकारी अब्दुल राजीक से लगातार भेंट कर यह मुद्दा हल किया है. शिक्षकों की लंबित आर्थिक समस्या हल करने पर संगठन ने प्रशासक डॉ.प्रवीण आष्टीकर को पुष्पगुच्छ देकर उनका आभार माना.

 

Back to top button