अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाउ तोरसेकर को अमरावती मराठी पत्रकार संघ का जीवन गौरव पुरस्कार

अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के पत्रकारिता पुरस्कार घोषित

* लोकमत के संपादक श्रीमंत माने को राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार
* दैनिक भास्कर की विदर्भ इंजार्च गीता तिवारी को पत्रकारिता पुरस्कार
* सुरेंद्र चापोरकर को शहर व मंगेश भुजबल को ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार
* जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने की घोषणा
* 27 जनवरी को समारोहपूर्वक सम्मानित किये जाएंगे पुरस्कार प्राप्त पत्रकार
अमरावती /दि.6- मराठी पत्रकार परिषद मुंबई से संलग्नित अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले पत्रकारिता पुरस्कार के तहत वर्ष 2024 के विविध पुरस्कारों की घोषणा पत्रकार दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल द्वारा की गई. जिसके तहत 30 वर्ष से अधिक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले तथा इन दिनों स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर बेहतरीन कार्य कर रहे वरिष्ठ पत्रकार भाउ तोरसेकर को मराठी पत्रकार संघ का जीवन गौरव पुरस्कार देने की घोषणा की गई. साथ ही राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार हेतु लोकमत नागपुर के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार श्रीमंत माने विभाग स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए दैनिक भास्कर (नागपुर) की विदर्भ इंचार्ज गीता तिवारी, जिलास्तरीय (शहर) पत्रकारिता पुरस्कार हेतु वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चापोरकर व जिलास्तरीय (ग्रामीण) पत्रकारिता पुरस्कार हेतु मंगेश भुजबल का चयन किया गया है. इन सभी पत्रकारों को आगामी 27 जनवरी की शाम 4 बजे हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि, अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ विगत अनेक वर्षों से अमरावती जिले में कार्यरत है. जिसमें जिले से प्रकाशित होने वाले दैनिकों व साप्ताहिकों के संपादकों सहित प्रादेशिक व राज्यस्तरीय अखबारों के जिला प्रतिनिधियों, प्रतिनिधियों, पत्रकारों, छायाचित्रकारों तथा इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनलों के जिला प्रतिनिधि व संवाददाताओं का समावेश है. अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष पत्रकारों को विविध पुरस्कार प्रदान किये जाते है. जिसके तहत वर्ष 2024 के पत्रकारिता पुरस्कार हेतु जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. जिसमें विजय ओढे, संजय बनारसे, अरुण तिवारी, सुधीर भारती व सुधीर केने का समावेश था. साथ ही इस समिति में पदसिद्ध सदस्य के तौर पर जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व महासचिव प्रफुल घवले का भी समावेश रहा.

* ज्येष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक भाउ तोरसेकर
30 वर्ष से अधिक समय पत्रकारिता का अनुभव रहने वाले भाउ तोरसेकर उर्फ गणेश वसंत तोरसेकर को जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा वर्ष 2024 हेतु राज्यस्तरीय जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. भाउ तोरसेकर राजनीतिक विषयों पर लेखन करने के साथ ही प्रतिपक्ष नामक यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी राजनीतिक भूमिका को स्पष्ट तौर पर रखने वाले स्वतंत्र पत्रकार है. पेशे से आर्किटेक्चर एज्यूएट रहने वाले भाउ तोरसेकर ने सन 1969 में आचार्य अतरे के दैनिक मराठा से अपनी पत्रकारिता शुरु की थी. साथ ही उन्होंने साप्ताहिक भूपुत्र, ब्लिट्झ (मराठी) व सकाल (मुंबई) में भी बतौर पत्रकार कार्य किया. इसके उपरान्त वर्ष 1985 से 1989 तक शिवसेना के मुखपत्र रहने वाले साप्ताहिक मार्मिक में कार्यकारी संपादक के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने वर्ष 1994 से 1997 तक आपला वार्ताहार के मुख्य संपादक के तौर पर काम किया. जिसके उपरान्त वर्ष 1998 से भाउ तोरसेकर स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम कर रहे है. साथ ही वर्ष 2010 में दैनिक पुण्यनगरी में उलट तपासणी नामक स्तंभ भी चला रहे है. 23 जून 2021 को महाराष्ट्र के तत्काल राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों भाउ तोरसेकर को डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया है. वहीं अब जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा भाउ तोरसेकर को स्व. दादासाहब कालमेघ स्मृति जीवन गौरव पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा. श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कार्यकारिणी सदस्य हेमंत कालमेघ के सहयोग से प्रदान किये जाने वाले इस पुरस्कार में 41 हजार रुपए नगद, सम्मानचिन्ह तथा शाल व श्रीफल का समावेश रहेगा.

* श्रीमंत माने, संपादक, दैनिक लोकमत, नागपुर
दैनिक लोकमत की नागपुर आवृत्ति के संपादक श्रीमंत माने को अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. 30 वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले श्रीमंत माने अपने प्रारंभिक दौर में अमरावती जिले के मेलघाट में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर कार्यरत थे. जिसके उपरान्त उन्होंने राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय मराठी व अंग्रेजी समाचार पत्र में चिखलदरा, अमरावती, अकोला, जलगांव, नाशिक व नागपुर आदि स्थानों पर 33 वर्ष संवाददाता से लेकिर संपादक पदों पर काम किया. आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर विविधांगी, मुलगामी व परिणामकारक वृत्तांकन, पत्रकारिता के साथ ही आदिवासी विकास व कुपोषण की समस्या, वन एवं वन्यप्राणी संरक्षक, जलसंवर्धन, कृषि विकास, किसान आत्महत्या, अनुशेष निर्मूलन, पर्यावरण रक्षण व फलोत्पादन विकास आदि क्षेत्रों में भी श्रीमंत माने ने प्रभावी रुप से काम किया. महाराष्ट्र सरकार की जलसंवर्धन परिषद में 6 वर्ष तक विशेषज्ञ सदस्य के तौर पर कार्यरत रहने वाले श्रीमंत माने नागपुर स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ, जलगांव स्थित कवियित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ व अमरावती के विदर्भ महाविद्यालय जैसी स्वायत्त संस्थाओं के अभ्यास मंडल व समितियों में भी सदस्य के तौर पर शामिल रहे. श्रीमंत माने को जिला मराठी पत्रकार संघ की ओर से स्व जुगलकिशोरजी अग्रवाल स्मृति राज्यस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के सहयोग से प्रदान किये जाने वाले इस पुरस्कार में 31 हजार रुपए नगद, सम्मान चिन्ह तथा शॉल व श्रीफल का समावेश रहेगा.

* गीता तिवारी, विदर्भ इंचार्ज, दैनिक भास्कर
दैनिक भास्कर के नागपुर संस्करण की विदर्भ इंचार्ज व उपसंपादक गीता तिवारी को जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा विभागीय पत्रकारिता पुरस्कर देने की घोषणा की गई है. 30 वर्ष से अधिक समय तक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाली गीता तिवारी ने वर्ष 1996 से 2001 तक साप्ताहिक विदर्भ चंडिका में उपसंपादक के तौर पर कार्य किया. जिसके उपरान्त वर्ष 2002 से वे दैनिक भास्कर में कार्यरत है. जिसके तहत उन्होंने अमरावती व यवतमाल में ब्यूरो चीफ के तौर पर कार्य किया और इस समय वे दैनिक भास्कर के नागपुर कार्यालय में विदर्भ इंचार्ज व उपसंपादक के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही है. इसके साथ ही बंगलुरु की एक प्रकाशन संस्था ने उनके लेख व कविताओं को सतत प्रकाशित किया. साथ ही उन्होंने कई वृत्तपत्रों में स्तंभलेखन भी किया है. गीता तिवारी को प्रदान किये जाने वाले विभागस्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार के पुरस्कर्ता दैनिक सकाल (मुंबई) के समूह संपादक राहुल गडपाले है और इस पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपए नगद, सम्मान चिन्ह तथा शाल व श्रीफल प्रदान किये जाएंगे.

* सुरेंद्र चापोरकर, जिला प्रतिनिधि, दैनिक सकाल (अमरावती)
दैनिक सकाल के अमरावती जिला प्रतिनिधि सुरेंद्र चापोरकर को अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा जिलास्तरीय (शहर) पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. सुरेंद्र चापोरकर विगत 28 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत है. साथ ही उन्होंने श्री शिवाजी शिक्षा संस्था की कला व वाणिज्य शाखा तथा यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ में पत्रकारिता के विद्यार्थियों को पत्रकारिता की शिक्षा भी प्रदान की है. जिलास्तरीय (शहर) पत्रकारिता पुरस्कार के तहत दैनिक विदर्भ मतदार की ओर से पुरस्कार के तौर पर 11 हजार रुपए नगद सम्मानचिन्ह व शाल-श्रीफल प्रदान करते हुए सुरेंद्र चापोरकर को सम्मानित किया जाएगा.

* मंगेश भुजबल, तहसील प्रतिनिधि, दैनिक देशोन्नति, धामणगांव रेल्वे
दैनिक देशोन्नति के धामणगांव रेल्वे तहसी प्रतिनिधि मंगेश भुजबल को जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा जिला स्तरीय (ग्रामीण) पत्रकारिता पुरस्कार घोषित किया गया है. मंगेश भुजबल विगत 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत है तथा इस दौरान उन्होंने विविध वृत्तपत्रों में कार्य करते हुए धामणगांव रेल्वे तहसील से संबंधित विभिन्न समस्याओं को प्रखरता के साथ उजागर किया है. किसानों तथा शोषितों की समस्याओं को लेकर जबर्दस्त वृत्तांकन करने वाले मंगेश भुजबल की सातत्यपूर्ण पत्रकारिता ही उनकी सबसे बडी विशेषता है. अपनी पत्रकारिता के तहत मंगेश भुजबल ने दैनिक महासागर, मातृभूमि, वृत्तकेसरी, सिटी न्यूज चैनल व दिव्य मराठी हेतु कार्य किया. दैनिक जनमाध्यम की ओर से दिये जाने वाले जिलास्तरीय (ग्रामीण) पत्रकारिता पुरस्कार के तहत मंगेश भुजबल को 11 हजार रुपए नगद सम्मानचिन्ह व शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा.

Back to top button