अमरावती

अमरावती मार्केट की समयावधि बढ़ाई जाए

सुरेश जैन का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.12 – जिले में कोविड पॉजिटीव की संख्या साप्ताहिक समीक्षानुसार अब 4.6 प्रतिशत तक कम हो गई है. ऑक्सीजन बेड केवल 16.56 प्रतिशत से भर गये है. जिसके कारण अमरावती अब पहले चरण में है. शासन के नियमानुसार मार्केट की समयावधि बढाई जाए. ऐसी मांग महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल को ऑनलाईन द्वारा प्रस्तुत किए गये निवेदन में की है. प्रशासन ने 6 अप्रैल के लॉकडाउन में और उसके बाद समय समय पर राज्य शासन के लॉकडाउन में अच्छा नियोजन किया था. व्यापारी संगठन को विश्वास में लेकर लॉकडाउन का नियोजन के कारण शेष जिला पूर्वी राज्य सरकार के मार्गदर्शक सूचनानुसार अपने शहर का नियंत्रण प्राप्त किया था. जिसके कारण कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो गई. 1 जून से सुबह 7 से 2 बजे तक बाजार पेठ खुला हुआ. उसके बाद अपना योग्य मार्गदर्शन नियोजन के कारण जिले में लोगों को इसका फायदा हुआ. जिले में कोरोना मरीज की संख्या कम होते होते 107 पर आ गई है.

Related Articles

Back to top button