* उद्यमियों को अफसरशाही का बड़ा त्रास
अमरावती/दि.12- सांसद नवनीत राणा ने आज प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत से अमरावती एमआइडीसी के अधिकारियों द्वारा उद्यमियों से पैसे खाने की शिकायत की. उन्होंने मंत्री महोदय को दिए निवेदन में साफ लिखा कि क्षेत्रीय कार्यालय के बारे में बहुत सारी शिकायतें है. यहां का कार्यालय उद्योजकों से आर्थिक मांग की अपेक्षा रखकर ही आगे कार्यालयीन काम करता है. जिससे उद्यमियों को काफी मानसिक त्रास भी सहन करना पड़ता है. सांसद राणा ने उक्त अधिकारियों को अच्छी समझ देने की अपेक्षा मंत्री महोदय से व्यक्त की. मंत्री द्वारा उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाए जाने का समाचार है.
उद्योग मंत्री सामंत आज सवेरे कुछ घंटों के लिए अमरावती आए थे. उन्होंने जिलाधीश कार्यालय परिसर के नियोजन भवन में सर्वसमावेशक विकास नियंत्रण प्रोत्साहन नियमावली (सीडीसीपीआर) की कार्यशाला ली. इसी दौरान सांसद राणा ने उद्योग मंत्री से भेंट की. उन्होंने उद्योजकों को बिजली बिलों में सब्सिडी दोबारा शुरु करने का अनुरोध किया. ऐसे ही अमरावती एमआइडीसी के मनपा संपत्ति कर को भी रद्द करने कहा. राणा ने उद्योगमंत्री को बताया कि विदर्भ में केवल अमरावती में मनपा उद्यमियों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूल कर रही.
नई एमआइडीसी में दें सुविधाएं
सांसद राणा ने नांदगांव पेठ में नई एमआइडीसी में सड़क, गटर लाइन, स्ट्रीट लाईट की सुविधा देना का अनुरोध मंत्री महोदय से किया. उन्होंने कहा कि पानी की रेट कम होनी चाहिए. उद्योग मंत्री ने बताया कि पानी के रेट 154 रुपए से 104 रुपए कर दिए गए हैं.