कल से अमरावती विधायक सांस्कृतिक महोत्सव
शहरवासियों को तीन दिन सुंदर मेजबानी
* प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट की पेशकश
* नृत्य, गायन, पुष्प प्रदर्शनी और महिला बचत गट सम्मेलन
* टीवी स्टार डेजी शाह भी पधारेगी
अमरावती /दि.23– विदर्भ की सांस्कृतिक नगरी के रुप में परिचय व पहचान रखने वाली अमरावती के लोगों को प्रवीण खोडके मेमोरियल ट्रस्ट और शोध प्रतिष्ठान द्वारा कल 24 से 26 जनवरी तक नृत्य संगीत और पुष्प प्रदर्शनी एवं गायन स्पर्धा का भव्य आयोजन संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया गया है. पुष्प प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री डेजी शाह के हस्ते कल दोपहर 4 बजे होगा. यह जानकारी विधायक सुलभा खोडके ने आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में दी. इस समय खोडके मेमोरियल के सभी प्रमुख पदाधिकारी और गणमान्य उपस्थित थे. आयोजन को अमरावती विधायक सांस्कृतिक महोत्सव नाम दिया गया है.
श्रीमती खोडके ने बताया कि, शुक्रवार दोपहर 2 बजे महोत्सव का उद्घाटन और विदर्भस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी स्पर्धा का पुरस्कार वितरण अभिनेत्री डेजी शाह के हस्ते दोपहर 4 बजे किया जाएगा. कलेक्टर सौरभ कटियार, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, जिला परिषद सीईओ संजीता मोहपात्रा, एसपी ग्रामीण विशाल आनंद सिंगुरी, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे.
* महिला बचत गट वस्तुओं की प्रदर्शनी
विधायक खोडके ने बताया कि, महिला बचत गट द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी और विक्री का आयोजन सिद्धिविनायक महासंघ ने किया है. 100 से अधिक बचत गट इसमें शामिल हो रहे है. खाद्य पदार्थों के साथ-साथ गृहपयोगी एवं साजश्रृंगार की चीजों के स्टॉल रहेंगे.
* 25 को हल्दी-कुमकुम
शनिवार 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे हल्दी-कुमकुम और महिलाओं हेतु विविध कार्यक्रम होंगे. हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहेगी. उन्हें विशेष उपहार दिये जाएंगे.
* 1 हजार गमले फूलों के
प्रवीण खोडके ट्रस्ट और अमरावती गार्डन क्लब द्वारा पुष्प प्रदर्शनी को बढिया रिस्पॉन्स मिला है. 1 हजार से अधिक गमले प्रदर्शित किये जाएंगे. उसी प्रकार प्रथम तीन स्थानों को आकर्षक पुरस्कार दिये जाएंगे. तीन दिनों तक अमरावतीवासी पुष्प प्रदर्शनी देख सकेंगे.