अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन पर शुरु होगा वातानुकूलित बोगी रेस्टोरेंट

यात्रियों को मिलेंगे स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ

अमरावती/दि.10- अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन पर तैयार हो रहे वातानुकूलित बोगी रेस्टोरेंट का सांसद नवनीत राणा ने रेल्वे अधिकारियों के साथ मुआयना किया. आगामी पखवाड़ेभर के भीतर यह रेस्टोरेंट नागरिकों की सेवा में उपलब्ध हो जाएगा.
रेल्वे विभाग ने अनेक रेल्वे स्टेशन पर वातानुकूलित बोगी रेस्टोरेंट शुरु किये है. बड़े महानगरों के बाद अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन पर भी यह बोगी रेस्टोरेंट शुरु किया जा रहा है. पिछले काफी दिनों से इस रेस्टोरेंट का निर्माणकार्य जारी है. खाली पड़ी बोगी में इस रेस्टोरेंट को साकार किया जा रहा है. जहां यात्रियों सहित शहरवासियों को लज्जतदार खाद्य पदार्थ मिल सकेंगे. किफायती दाम में यात्री अपने परिवार के साथ इस वातानुकूलित बोगी रेस्टोरेंट में बैठकर लुफ्त उठा सकेंगे.
सांसद नवनीत राणा ने जबलपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर अमरावती रेल्वे स्टेशन से रवाना करने के बाद प्रगतिपथ पर चल रहे इस बोगी रेस्टोरेंट के निर्माण कार्य का जायजा लिया. पखवाड़ेभर में यह बोगी उपहारगृह नागरिकों की सेवा में उपलब्ध होगा, ऐसी जानकारी संबंधित ठेकेदार ने दी. इस अङ्घसर पर एडीआरएम मीना, स्टेशन मास्टर लोहकरे, युवा स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष जितू दुधाने, जयंत वानखडे, विनोद गुहे, विनोद जायलवाल, भूषण पाटणे, ज्योति सैरिसे, उमेश ढोणे, सुरेश रतावा, अनुप अग्रवाल, सचिन भेंडे, कमलकिशोर मालाणी, सुधा तिवारी, संजय मुणोत, सत्तू मंत्री, वीरेन्द्र उपाध्याय, अवि काले, अनिल मिश्रा, अजय बोबडे, दीपक ताथोड, सुरज मिश्रा, पराग चिमोटे, कुणाल केवटकर, अभिजीत देशमुख, मिलिंद कोहले, गौतम हिरे, सद्दाम हुसैन, गणेश गायकवाड़, राहुल काले, शुभम उंबरकर, आनंद भोयर, सचिन सोनवणे, पप्पू सुंडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button