अमरावतीमुख्य समाचार

एक साल में शुरू होगी अमरावती-मुंबई विमानसेवा

बेलोरा विमानतल से यात्री विमानों की नियमित उडाने शुरू होंगी

* सांसद नवनीत राणा की केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ हुई ऑनलाईन बैठक
अमरावती/दि.1– अमरावती जिले के विकास हेतु सांसद नवनीत राणा द्वारा किये गये आग्रह व संपर्क के चलते केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने एक ऑनलाईन बैठक बुलाई, जिसमें सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने बेलोरा विमानतल का मुद्दा उठाया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देते हुए आगामी एक वर्ष के भीतर बेलोरा विमानतल से अमरावती-मुंबई विमानसेवा शुरू करने के बारे मेंं आश्वासन दिया.
इस ऑनलाईन बैठक में महाराष्ट्र राज्य की प्रधान सचिव वर्षा नायर, विमानतल प्राधिकरण के कार्यकारी संचालक दीपक कपूर व अमरावती की जिलाधीश पवनीत कौर ने भी हिस्सा लिया. इस समय सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को बताया कि, अमरावती को विदर्भ क्षेत्र में दूसरे स्थान पर रहनेवाला शहर माना जाता है और सांस्कृतिक, शैक्षणिक, उद्योग-व्यापार तथा पर्यावरण की दृष्टि से अमरावती जिला बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस जिले का सर्वांगीण विकास करने हेतु अमरावती में नियमित हवाई सेवा उपलब्ध रहना बेहद जरूरी है. जिसके लिए विगत लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ बेलोरा विमानतल के विकास व विस्तार के लिए सतत काम किया जा रहा है. जिसके तहत हाल ही में इस विमानतल पर मुलभूत सुविधाओं का विकास करने के साथ-साथ यहां पर रन-वे का विस्तार भी किया गया और अब यह विमानतल विमानों के टेकऑफ व लैण्डींग के लिए पूरी तरह से तैयार है. इन सभी बातोें को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने आश्वासन दिया कि, अगले एक वर्ष के भीतर बेलोरा विमानतल से अमरावती-मुंबई हवाई सेवा शुरू कर दी जायेगी. साथ ही साथ बहुत जल्द दिल्ली व बंगलुरू सहित अन्य शहरों के साथ भी अमरावती को हवाई मार्ग के जरिये जोडा जायेगा.

Related Articles

Back to top button